Bengaluru Rameswaram Cafe Blast: सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है वह प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सदस्य है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में उसे आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है.


बता दें कि 1 मार्च को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था. यह एक आईईडी धमाका था. कम से कम 10 लोग इसमें घायल हुए थे. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था. पहले बेंगलुरु पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन फिर इसे एनआईए को सौंप दिया गया. 


NIA ने मामले में किसे हिरासत में लिया?


दो निजी मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स में अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एनआईए ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए जेल में बंद एक आतंकी संदिग्ध को हिरासत में लिया है. संदिग्ध की पहचान मिन्हाज उर्फ सुलेमान के रूप में हुई है, जिसे शुरुआत में दिसंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था.


बेंगलुरु पुलिस और एनआईए दोनों ने मामले के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की है. सूत्रों के हवाले से खबर में बताया गया है कि एनआईए ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. वहीं, सोशल मीडिया में जिस अब्दुल सलीम नामक व्यक्ति का जिक्र किया गया है, उसे एनआईए ने 2 मार्च को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था.


फेक क्लेम



बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट से वायरल दावे का नहीं है कुछ भी लेना-देना


बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर के सोशल मीडिया हैंडल को देखने पर पता चला कि उन्होंने 2 मार्च को एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि मामला सिटी क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. 


बाद की एक पोस्ट में मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया कि वे इन्वेस्टिगेटिव डिटेल और या मनगढ़ंत रिपोर्ट प्रसारित न करें. वहीं, निजी समाचार पत्रों ने यह जानकारी प्रकाशित की कि मामला एनआईए को सौंप दिया गया है.


एनआईए के सोशल मीडिया हैंडल से 6 मार्च को एक पोस्ट की गई. एनआईए ने मामले में एक आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की. इस जानकारी के अलावा उसके सोशल मीडिया पर बेंगलुरु ब्लास्ट मामले के बारे में कोई अपडेट नहीं था.





वहीं, एनआईए ने एक्स पर 2 मार्च को एक अलग मामले के बारे में एक प्रेस रिलीज पोस्ट की. पोस्ट में पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सलीम का जिक्र है, जिन्हें निजामुद्दीन पीएफआई मामले में आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें- Bengaluru Cafe Blast: लगातार हुलिया और कपड़े बदलता रहा बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध, सीसीटीवी में हुआ कैद