नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में देश के जवानों पर हमले के बाद हिज़बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया गया. रियाज नायकू की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि ये नायकू के आखिरी वक्त का वीडियो है, जब एक घर को बम से उड़ा दिया गया. सच्चाई के सेंसेक्स में हमने इस वीडियो की पड़ताल की है और सच झूठ का पता लगाया है.
वीडियो में रियाज की मौत के साथ घर को क्यों जोड़ा जा रहा
दावा है कि जिस घर को बम से उड़ा दिया गया उसी घर में हिज़बुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू मौजूद था. हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की है. लेकिन रियाज नायकू की मौत के साथ इस घर को क्यों जोड़ा जा रहा है. इसके वजह है घाटी में रियाज के खिलाफ अंजाम दिया गया सेना का ऑपरेशन. दरअसल सेना को रियाज की तलाश काफी वक्त से थी.
पिछले दिनों सेना को खबर मिली की रियाज अपनी मां से मिलने घर आने वाला है. तीन दिन से सेना उसके घर आने का इंतजार कर रही थी. फिर खबर आई कि वह सुरंग के रास्ते घर तक पहुंच सकता है. सुरंग का पता लगाने के लिए जेसीबी मशीनें तक लगाई गईं. और फिर बाहर आई उसकी मौत की खबर. रियाज जिस गांव में पैदा हुआ वहीं मारा गया. लेकिन क्या ये वही घर है जो आतंक के आका की कब्र बना?
क्या ये वही घर है जहां उसकी मौत हुई?
रियाज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो दरअसल 2 मई का है. जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा के डंगरपोरा में एनकाउंटर चल रहा था. 2 मई को एनकाउंटर शुरू हुआ था और अगले दिन सेना के जवानों ने यानी 3 तारीख को इस घर को उड़ा दिया जहां देश के दुश्मन छिपे हुए थे. यानी रियाज के नाम पर फैलाया जा रहा ये वीडियो तीन तारीख का है. जबकि रियाज को सेना ने एनकाउंटर में 6 तारीख को ढेर किया. इसलिए हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ रियाज की मौत वाली जगह का दावा झूठा साबित हुआ है.
देखें वीडियो
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: यूपी कांग्रेस का दावा- बीजेपी विधायक ने खाने में थूका, वीडियो की सच्चाई जानिए
सच्चाई का सेंसेक्स: शौचालय में बैठकर खाना खाने की एक तस्वीर वायरल, जानिए हकीकत