नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो में न्यूज चैनल के अंदर डॉक्टर की पिटाई करने का दावा किया जा रहा है. 13 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. एबीपी न्यूज ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल की है.

वीडियो में जींस शर्ट पहने एक व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये भारत के एक न्यूज चैनल का है, जहां न्यूज चैनल के कर्मचारी ने स्वास्थ्य कर्मी को पीटा.

ट्वीटर पर नेहा नाम की यूजर के अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, "न्यूज चैनल में एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर हमला कर दिया. क्या समाचार चैनलों की तरह वीडियो की प्रामाणिकता की जांच से पहले हम हजार बार इसे शेयर कर सकते हैं." इसके बाद लोगों ने इस वीडियो को सच में मीडिया हाउस का समझकर शेयर करना शुरू कर दिया और तहर-तरह की बातें की जाने लगी.



एबीपी न्यूज ने सच्चाई का पता लगाया
एबीपी न्यूज की टीम को तहकीकात में एक दूसरा वीडियो मिला. ये चीन के China Global Television Network का वीडियो है. वीडियो के ऊपर मैंडरिन में लिखी लाइने भी साफ देख सकते हैं. पड़ताल में हमारी टीम को वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा भी मिला. जिसमें ये व्यक्ति अस्पताल के अंदर भी डॉक्टर से मारपीट करता दिख रहा है.

दरअसल, ये चीन के पीकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल का वीडियो है. 22 सितंबर 2018 को डॉक्टर से एक व्यक्ति ने मारपीट की थी. व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी की सिजेरियन डिलिवरी करवाना चाहता था. जब डॉक्टर्स ने इसके लिए मना किया तो व्यक्ति ने अस्पताल में मारपीट कर दी.

यहां देखें वीडियो



ABP न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो किसी भारतीय न्यूज चैनल के होने का दावा झूठा साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें-

सच्चाई का सेंसेक्स: लॉकडाउन में BJP की मंत्री के लिए खोला गया मंदिर, सच जानिए

सच्चाई का सेंसेक्स: वायरल वीडियो का दावा- महिला ने थूक लगाकर दुकानदार को दिया नोट, जानिए सच