Fact Check: गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए इंडियन ऑयल जारी कर रहा अप्रूवल लेटर? जानें क्या है दावे का सच
Indian Oil Corporation: सोशल मीडिया पर वायरल इस लेटर में ग्राहक के नाम पते के साथ-साथ कंपनी का भी पूरा पता लिखा हुआ है. पहली नजर में ये बिल्कुल असली अप्रूवल लेटर लगता है.
![Fact Check: गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए इंडियन ऑयल जारी कर रहा अप्रूवल लेटर? जानें क्या है दावे का सच Indian Oil Corporation provide dealership for Indane Gas Agency approval letter viral on Social Media Fact Check Fact Check: गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए इंडियन ऑयल जारी कर रहा अप्रूवल लेटर? जानें क्या है दावे का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/4df5b1a9f542c51efdab1712fa32e2421676261414702356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Oil Corporation: सोशल मीडिया पर कई तरह की चीजें रोजाना सामने आती हैं, एक तरफ ये लोगों को जानकारी देने का काम करती हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसका शिकार भी हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे लालच देने वाले दावे किए जाते हैं, जिनमें अक्सर लोग फंस जाते हैं और अपने पैसे गंवा देते हैं. ऐसा ही एक दावा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है. जिसमें इंडियन ऑयल का एक अप्रूवल लेटर दिया गया है, लेटर में दावा किया गया है कि IOCL इंडेन गैस एजेंसी के लिए डीलरशिप दे रही है.
क्या है सोशल मीडिया पर दावा
सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल कंपनी के नाम से एक लेटर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये गैस एजेंसी के लिए दिया गया अप्रूवल लेटर है. इस अप्रूवल लेटर में आपको कंपनी के लोगो के साथ पूरा एनवॉइस भी नजर आएगा. जिसमें रजिस्ट्रेशन चार्ज का भी जिक्र किया गया है. लेटर में 4 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज है. इस लेटर में ग्राहक के नाम पते के साथ-साथ कंपनी का भी पूरा पता लिखा हुआ है. पहली नजर में ये बिल्कुल असली अप्रूवल लेटर लगता है.
A #Fake approval letter issued in the name of Indian Oil Corporation (IOCL) is claiming to provide dealership/distributorship for Indane Gas Agency.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 12, 2023
✔️ @IndianOilcl has not issued this letter.
✔️ Kindly visit ‘https://t.co/cUm17l1jPp’ for authentic information. pic.twitter.com/4GEBOr8pRp
क्या है दावे का सच?
अब दावे की असली सच्चाई से आपको वाकिफ करवाते हैं. दावे के सच की बात करें तो इंडियन ऑयल ने इस तरह से कोई अप्रूवल लेटर जारी नहीं किए हैं. ये लेटर पूरी तरह से फर्जी है. गैस एजेंसी की डीलरशिप और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए पूरा अलग प्रोसेस है, जिसके तहत कंपनी तमाम दस्तावेजों की जांच और नियम-शर्तों के बाद ही प्रोसेस को आगे बढ़ाती है. यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नाम से वायरल लेटर फेक है. पीआईबी ने भी इसका फैक्ट चेक किया है. अगर आप डीलरशिप को लेकर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट http://iocl.com पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)