Coffins Fact Check: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को झड़प हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के कई सैनिकों को चोटें पहुंची थीं. तवांग में सीमा विवाद को लेकर तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर कुछ ताबूतों (Coffins) की है. एक टेंट के अंदर फूलों से सजे ताबूतों की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल ताबूतों की तस्वीर को तवांग सेक्टर में हुई झड़प से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन फैक्ट चेक में इसकी असलियत का पता चला है.
सोशल मीडिया पर ताबूतों की तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को लेकर कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि ये ताबूत चीनी सैनिकों के हैं. इसे तवांग में हुई झड़प की घटना से जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये ताबूत उन चीनी सैनिकों के हैं, जो 9 दिसंबर को झड़प के दौरान मारे गए थे. जबकि सच्चाई ये है कि इस घटना में किसी भी पक्ष के सैनिक मारे नहीं गए थे.
ताबूतों वाली तस्वीर की क्या है सच्चाई?
ताबूतों की वायरल तस्वीर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिस तस्वीर को चीनी सैनिकों से जोड़कर बताया जा रहा था, वो दरअसल काफी पुरानी तस्वीर थी. अल्ट न्यूज ने फैक्ट चेक में पाया है कि ये तस्वीर 12 साल पुरानी है. इस इमेज को लेकर सर्च किया गया. 10 दिसंबर 2010 को चीनी पोर्टल 'सिना' (Sina) के एक आर्टिकल में तस्वीर का दूसरा वर्जन मिला.
इस आर्टिकल के मुताबिक 7 दिसंबर 2010 को चीन (China) के सिचुआन प्रांत के जंगलों में आग लगने से 15 सैनिकों की मौत हो गई थी. उनके ताबूतों को कांगडिंग ले जाया गया, जहां एक हॉल के अंदर एक सार्वजनिक शोक सभा आयोजित की गई. ये वायरल तस्वीर उसी जगह की है.
ये भी पढ़ें:
Fact Check: क्या नई पेंशन स्कीम को रद्द करने वाली है सरकार? जानिए वायरल मैसेज में है कितनी सच्चाई