Fact Check: क्या सचमुच सरकार 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत हर महिला को दे रही है 52 हजार रुपये?
Fact Check: यूट्यूब चैनल के वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 52 हजार रुपये दे रही है. उस वीडियो में आवेदन करने को लेकर भी जानकारी दी गई है.
Viral Video Fact Check:आजकल धड़ल्ले से सरकारी योजनाओं को लेकर भ्रामक जानकारी यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग मंचों पर फैलाई जा रही है. इस तरह का ही एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक YouTube चैनल वीडियो में अजीबोगरीब दावा किया जा रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 52,000 रुपये कैश दे रही है.
वायरल वीडियो में क्या दावा किया गया है?
दरअसल, एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम Suno Duniya है. इस चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसी वीडियो में कहा गया है कि केंद्र सरकार के तहत 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' चल रही है. इस योजना में सभी महिलाओं को 52 हजार रुपए दिए जा रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
यह वायरल वीडियो बेबुनियाद और झूठा है. खुद पीबीआई ने इसका फैक्ट-चेक किया है और इसे फर्जी बताया है. पीआईबी ने ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के नाम से कोई योजना नहीं चला रही है. इसलिए ये योजना और उसमें हर महिला को 52 हजार रुपये देने की बात बिल्कुल फर्जी है.
'Suno Duniya' नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत ₹ 52,000 की नकद धनराशि प्रदान कर रही है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 29, 2023
▶️ यह वीडियो #फर्जी है
▶️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/1wnGI9YLOt
गलत और भ्रामक जानकारी
पीआईबी के फैक्ट चेक से यह साफ है कि यह वीडियो गलत और फर्जी है. इसके जरिए हो सकता है कि कुछ फ्रॉड करने की कोशिश हो रही हो. वजह चाहे जो भी हो, वीडियो का फ्रॉड होना तय है. इस वीडियो में जिस सरकारी योजना का दावा किया जा रहा है, उसके बारे में सरकार ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. न ही किसी न्यूज-चैनल, अखबार या वेबसाइट में ही इस योजना से जुड़ी कोई खबर या जानकारी मिली है. जाहिर है कि यह वीडियो जिनके पास भी पहुंच रहा है, वे भ्रमित हो रहे हैं, लेकिन इस वीडियो के फर्जी होने के कारण हमारी सभी पाठकों-दर्शकों से भी अपील है कि ऐसे तथ्यहीन वीडियो न तो आगे फॉरवर्ड करें औऱ न ही देखें.
ये भी पढ़ें: