रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में हुई. तीन दिन के सेलिब्रेशन की देश में काफी चर्चा हो रही है. इस बीच एक पोस्ट शेयर करके दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी पर जियो का 259 रुपये के फ्री रिचार्ज का ऑफर दिया है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन होगी.
एक और मैसेज भी काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स से कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर जियो कंपनी 555 रुपये का 84 दिन का मुफ्त रिचार्ज दे रही है. यूजर्स को एक लिंक भी दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक करके वह ऑफर को अवेल कर सकते हैं.
क्या हैं वायरल मैसेज
मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर फ्री रिचार्ज के दावे वाले मैसेज में कहा जा रहा है. 'अंबानी बर्थडे ऑफर जियो कंपनी अपने मालिक मुकेश अंबानी का जन्मदिन मनाने के लिए सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिनों के लिए 555 रुपये का मुफ्त रिचार्ज दे रही है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना नंबर रिचार्ज करें.' इसके साथ birthday-offer.site लिंक दिया है. अनंत अंबानी की शादी को लेकर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, 'जियो ऑफर: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने जियो कस्टमर्स को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी के अवसर पर 30 दिनों का 259 का रिचार्ज मुफ्त दे रहे हैं. यह ऑफर अगले तीन दिन में बंद हो जाएगा. ऑफर अवेल करने के लिए अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. jio.site.'
वायरल मैसेज की जांच करने के लिए हमने पड़ताल शुरू की. सबसे पहले हमने दोनों लिंक चेक किए. इन लिंक पर क्लिक करने पर आपका नाम और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद हमने लिंक एड्रेस देखा तो इसमें जियो डॉट साइट लिखा है, जबकि जियो की ऑफिशियल वेबसाइट जियो डॉट कॉम है. इससे पता चलता है कि यह लिंक फर्जी हैं. इसके बाद हमने जियो की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक की, जिस पर अनंत अंबानी की शादी या मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर फ्री रिचार्ज की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी. इसका मतलब ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं.