Rising Sea Levels in New York Fact Check: सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर न्यूयॉर्क के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क में समुद्र का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी को लेकर इंटरनेट यूजर्स स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिसके पास समुद्र बह रहा है. इन तस्वीरों में से एक के ऊपर साल 1898 और दूसरी के ऊपर साल 2017 लिखा हुआ है. हालांकि, इन वायरल तस्वीरों को लेकर एक समुद्र वैज्ञानिक ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आइए जानते हैं कि इन वायरल तस्वीरों के दावों की सच्चाई क्या है.


कैसी तस्वीर हो रही वायरल
जेंट्री गेवर्स नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने पोस्ट में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की दो तस्वीरों को पोस्ट किया. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने वेरिफाइड अकाउंट ग्रेटा थनबर्ग को मेंशन करते हुए लिखा कि आपका इसके बारे में क्या सोचना है?





15 मार्च, 2023 को शेयर की गई इस तस्वीर में 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा, वेरिफाइड अकाउंट डॉ. अनास्तासिया मारिया लुपिस नाम की महिला यूजर ने भी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की दो तस्वीरें शेयर की. ट्वीट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि वास्तव में समुद्र के स्तर में विनाशकारी वृद्धि ऐसी ही दिखती है. ट्ववीट की गईं तस्वीरों में ऊपर की दाईं तरफ 1898 और 2017 लिखा हुआ है. इस ट्वीट को भी 15 मार्च, 2023 की सुबह 10:18 बजे शेयर किया गया था. इस ट्वीट में 10 लाख 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और साढ़े 17 हजार रीट्वीट हो चुके हैं.






बता दें इंस्टाग्राम पोस्ट के बाईं ओर साल 1898 वाली तस्वीर न्यूयॉर्क हिस्टोरिकल सोसाइटी गेटी इमेजेज वेबपेज से ली गई थी और दाईं ओर साल 2017 वाली तस्वीर 27 अप्रैल, 2012 को खींची गई थी. साल 2012 की तस्वीर में स्टेच्यू के आधार पर नीले तिरपाल, लकड़ी के पैनल और हरे रंग की बाड़ भी दिखाई गई थी, क्योंकि अक्टूबर,2011 से इसका नवीनीकरण किया जा रहा था.


वायरल पोस्ट की सच्चाई
वायरल तस्वीरों की जांच पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा झूठा है. साल 1898 और साल 2017 वाली स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की तस्वीरों को लेकर समुद्र का स्तर बढ़ने का दावा बिल्कुल सच नहीं है. टाइड और समुद्र की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी के बिना ही ये तस्वीरें ली गई थी, जिनकी तुलना करने पर बहुत कम अंतर का पता चलता है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के एक समुद्र वैज्ञानिक विलियम स्वीट ने विस्तृत निरंतर ज्वार गेज डेटा प्रदान किया है, जो दिखाता है कि समुद्र का स्तर साल 1850 से न्यूयॉर्क हार्बर में बढ़ रहा है. 23 मार्च, 2023 के ईमेल में इसकी पुष्टि करते उन्होंने बताया कि स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की वायरल तस्वीरों को लेकर पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है. उन्होंने ग्राफ़ पेश किए जो दिखाते हैं कि लिबर्टी द्वीप से लगभग 1.7 मील की दूरी पर मैनहट्टन के दक्षिणी सिरे पर स्थित बैटरी में 170 साल की अवधि में समुद्र का स्तर एक फुट से अधिक बढ़ रहा है.


इसके अलावा, दो तस्वीरों के बीच भ्रामक तुलना को लेकर स्वीट ने एक ग्राफ पेश किया है जो उन क्षेत्रों को उजागर करता है जहां न्यूयॉर्क द्वीप के आसपास 1920 और 2018 के बीच उच्च टाइड की बाढ़ बढ़ रही है. उन्होंने समझाया कि उच्च टाइड की बाढ़ के परिप्रेक्ष्य में समुद्र के स्तर में 1 फुट की वृद्धि करने की आवश्यकता है. कुल मिलाकर लंबे समय से समुद्र का स्तर महत्वपूर्ण रूप से नहीं बढ़ा है, इसको लेकर ग्लोबल वार्मिंग पर एक्टिविस्ट या तो इसके नकारात्मक प्रभावों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं या एक झूठ फैला रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Fact Check: ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर नहीं नाच रही कठपुतली! जानें वायरल दावे की सच्चाई