सच्चाई का सेंसेक्स: लड़कियों ने सिगरेट पीने के लिए तोड़ा लॉकडाउन? वायरल वीडियो का सच जानिए
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिगरेट पीती लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है? क्या है इस वीडियो की सच्चाई. एबीपी की पड़ताल में जानिए.
![सच्चाई का सेंसेक्स: लड़कियों ने सिगरेट पीने के लिए तोड़ा लॉकडाउन? वायरल वीडियो का सच जानिए Madhya Pradesh Jabalpur Corona Lockdown Two Girls Smoke Cigarette Video Viral Fact Check सच्चाई का सेंसेक्स: लड़कियों ने सिगरेट पीने के लिए तोड़ा लॉकडाउन? वायरल वीडियो का सच जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/01180531/cigerrette.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर लॉकडाउन तोड़ने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि सिगरेट पीने के लिए दो लड़कियों ने लॉकडाउन तोड़ा लेकिन पकड़ी गईं. सच्चाई के सेंसेक्स में हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की है. जानिए क्या है सच.
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा है कि दो लड़कियों ने सिगरेट पीने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन किया. वीडियो में स्कूटी पर जा रही लड़की लगातार विनती करती दिख रही है कि वीडियो ना बनाया जाए और उसे जाने दें. स्कूटी रोक रहे लोग लड़कियों को मास्क लगाने के लिए कहते हैं लेकिन लड़कियां कहती हैं वो आगे जाकर लगा लेंगी.. लेकिन फिर उन्हें मास्क लगाना पड़ता है.
लेकिन इस दौरान वीडियो में स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की लगातार सिगरेट का कश भर रही थी.. वो एक शब्द नहीं कहती.. लगातार सिगरेट पीती रहती है और आखिर में सिगरेट को सड़क पर फेंककर मुंह पर मास्क लगा लेती है.. लेकिन उन्हें चेतावनी मिलती है कि आज शाम को पुलिस उनके घर आएगी
पड़ताल में क्या सच्चाई सामने आई
ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के जबलपुर की बताई जा रही थीं.. एबीपी न्यूज ने वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए जबलपुर में पड़ताल शुरू की तो पता चला ये जबलपुर के ग्वारीघाट इलाके का मामला है. जहां स्कूटी पर सवार ये लड़कियां बिना मास्क के सिगरेट पीने के लिए घर से निकली थीं.. यानि लॉकडाउन तोड़ा था..
पुलिस के दो वालेंटियर्स ने लड़कियों का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. यहीं पर उनसे गलती हो गई.. वीडियो वायरल होने के बाद लड़कियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने वालेंटियर्स के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, उन्होंने मास्क नहीं पहना था. तो हमारे कोरोना वॉरियर्स ने उनकी वीडियो बना ली थी. उन्होंने उसे वायरल कर दिया था. इसके बाद लड़कियां ने उनकी पुलिस थाने में शिकायत कर दी. इस पर आईटी एक्ट का मुकदमा दायर किया गया है. अभी लड़कियों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है.
पड़ताल में लॉकडाउन तोड़कर लड़कियों के सिगरेट पीने का दावा करने वाला वीडियो सच साबित हुआ है.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज ने खाने के लिए मांगा चिकन और मटन? जानें सच
सच्चाई का सेंसेक्स: क्या केजरीवाल ने तब्लीगी जमात को क्लीन चिट दे दी है? जानें सच क्या है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)