Fact Check: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का बताकर तुर्किए में आए भूकंप का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच
Fact Check: दावा है कि पाकिस्तान में 6.5 तीव्रता से भूकंप आया था. 21 मार्च को पाकिस्तान में कथित तौर पर खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 62 लोग घायल हो गए.
Turkey Earthquake Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक साथ कई बिल्डिंग्स ढहते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम तरह के दावे कर रहे हैं. दावा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है, जहां हाल ही में 6.5 तीव्रता से भूकंप आया था और जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था, जो 21 मार्च को पाकिस्तान से टकराया था. इसमें कथित तौर पर खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 62 लोग घायल हो गए. हालांकि, इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है, जिसके बारे की जानकारी हम आपसे साझा करेंगे.
वायरल वीडियो में क्या है?
एम आर गैरीबो नाम के फेसबुक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन ने यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान भूकंप पाकिस्तान जलजला रुए. मार्च, 2023 पाकिस्तान भूकंप पाकिस्तान जलजला बहुत खतरनाक ज़लज़ला बहुत ख़तरनाक भूकंप आज. आज भूकंप आज भूकंप आज ज़लज़ला आज ज़लज़ला 21.मार्च.2023. 59 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि कई बिल्डिंग्स धराशायी हो रही हैं. शोर शराबे के बीच लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. बचाव और राहत कर्मचारी भी जुटे हुए हैं. 21 मार्च की रात 10:52 बजे को पोस्ट किये इस वीडियो में अभी तक 300 से लाइक्स और 37 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
वायरल वीडियो का सच क्या है?
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी और पाया कि ये वीडियो फरवरी का है, जिसे एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया जा चुका था. वीडियो में दिखाया कि देश में शक्तिशाली भूकंपों की एक चेन के बाद तुर्किए के विभिन्न हिस्सों में बिल्डिंग्स ढह रही हैं, जिनमें से पहला मामला 6 फरवरी को हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण तुर्की और सीरिया में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
ज्यादा छानबीन करने पर हमने देखा कि वीडियो की शुरुआत में 'तुर्की भूकंप के बाद इमारतें ढहीं' लिखा था और इसमें एपी का वॉटरमार्क भी लगा हुआ था. इसके बाद हमने एक कीवर्ड सर्च किया और एसोसिएटेड प्रेस के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए गए ओरिजिनल वीडियो तक पहुंचे, जिसे 6 फरवरी को अपलोड किया गया था. इसका डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि तुर्किए और सीरिया के बीच सीमा के पास 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए सोमवार को इमारतें गिरना जारी रहीं.
इससे हमें स्पष्ट हुआ कि तुर्किए में विभिन्न हिस्सों में बिल्डिंग्स को ढहते हुए दिखाने वाले वीडियो को पाकिस्तान में हाल ही में आए भूकंप के रूप में गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो को पाकिस्तान का बताकर किया जा रहा रहा दावा हमारी पड़ताल में गलत और भ्रामक साबित हुआ.