Vivek Bindra Fact Check: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा फिलहाल पारिवारिक विवाद में फंसे हैं, उनकी पत्नी ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. ये पूरा मामला हरियाणा की एक कोर्ट में चल रहा है. कुछ ही दिन पहले बताया गया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान विवेक बिंद्रा को पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने सुनवाई के दौरान जज का वीडियो बनाया था. ऐसा करने के बाद जज ने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया था. हालांकि अब ऐसी तमाम खबरों को लेकर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से सफाई सामने आई है. 


क्या खबर हुई थी वायरल
सोशल मीडिया से लेकर तमाम न्यूज बेवसाइट्स ने इस तरह के दावे वाली खबरों को चलाया था. इसमें कहा गया था कि फरीदाबाद की एक अदालत के अंदर से फेमस मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को हिरासत में ले लिया गया. दावा किया गया कि उन्होंने सुनवाई का वीडियो अपने फोन से बनाया था. कहा गया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही उनका फोन तुरंत छीन लिया गया. विवेक की पत्नी गीतिका बिंद्रा ने आपसी विवाद के बाद उनके खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इसकी कोर्ट में सुनवाई हुई. 


हरियाणा पुलिस ने जारी किया बयान
अब ऐसी तमाम खबरों को लेकर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया और कहा गया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. पुलिस के मुताबिक ऐसी तमाम खबरें फर्जी हैं. मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को हिरासत में नहीं लिया गया था. हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने कहा, विवेक बिंद्रा पारिवारिक मामले में अदालत में आए थे. जब कोर्ट स्टाफ को लगा कि वो अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं तो उनका मोबाइल चेक किया गया. हालांकि मोबाइल में कोर्ट का कोई वीडियो नहीं मिला. विवेक बिंद्रा को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया. कुछ मीडिया वेबसाइट्स ने ये खबर चलाई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है, ये केवल एक अफवाह है. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: बागेश्वर बाबा के दर्शन करने पहुंचे खिलाड़ी अक्षय कुमार? जानें वायरल वीडियो का क्या है सच