मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस वक्त कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं. अकेले मुंबई में 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर मुंबई को लेकर एक मैसेज वायरल है. इस मैसेज के जरिए मुंबई के लोगों को डराने की कोशिश भी की जा रही है.
अंग्रेजी भाषा में लिखे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मुंबई और पुणे अगले 10 दिनों के लिए आर्मी के हवाले कर दिया जाएगा. अपने खाने-पीने का स्टॉक कर लीजिए. केवल दूध और दवाइयां ही मिलेंगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पकड़ शहर पर कमजोर हो सकती है.
क्या ये मैसेज सच है?
मुंबई पुलिस ने इस वायरल मैसेज को गलत बताया है. मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर लिखा है, ये मैसज फेक है. इसे बड़े पैमाने पर फैलाया जा रहा है. अगर आपके पास भी ये मैसेज आता है तो आगे फॉरवर्ड न करें. सभी जरूरी सप्लाई जारी रहेगी.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में मुंबई में 10 दिन सेना तैनात करने का दावा झूठा साबित हुआ.
यहां देखें वीडियो
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: गर्लफ्रेंड के फ्लैट से नीचे कूदे बीजेपी नेता? क्या है वायरल वीडियो का सच
सच्चाई का सेंसेक्स: हनुमान मंदिर में घूमती गदा से ‘कोरोना संहार’ के दावे का सच क्या है?