देशभर से आए दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें देखा जाता है कि भीड़ किसी शख्स को खुद ही पीट-पीटकर उसके गुनाह की सजा देती है. अलग-अलग राज्यों से कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को अलग-अलग दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. दावे में कहा जा रहा है कि "मेरठ जिले का नसीबूद्दीन नाम का एक युवक एकतरफा प्यार में निशा जाट नाम की लड़की को बलैकमेल कर बार-बार उठा लेने की धमकी दे रहा था, कभी तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा था. जैसे ही लड़की ने अपने भाईयों को मामले से अवगत कराया लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने खान साब को ही अगवा कर उसे सबक सिखाया." वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवकों ने एक लड़के को पकड़ा है और एक दूसरा युवक उसे डंडे से पीट रहा है.
क्या है वीडियो का सच?
अब इस वायरल हो रहे वीडियो का सच आपको बताते हैं. दरअसल इस वीडियो का उत्तर प्रदेश से कोई लेना-देना ही नहीं है. ये वीडियो मध्य प्रदेश का है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का है और करीब दो साल पुराना है. यूपी पुलिस की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. मेरठ पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसे तमाम दावों को खारिज किया है. पुलिस ने ट्वीट किया- "अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो मेरठ का बताकर फैलाया जा रहा है. मेरठ पुलिस वीडियो का खंडन करती है. उक्त वीडियो का संबंध जिला भोपाल (मध्य प्रदेश) से है. कृपया भ्रामक खबर न फैलाएं. अन्यथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."
पड़ताल में क्या मिला?
जब हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो पुराना है और भोपाल का ही है. इस वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये मारपीट पुरानी रंजिश के चलते हुई थी. तमाम मीडिया वेबसाइट्स ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. पिछले साल 2022 में भोपाल का यही वीडियो तमाम मीडिया वेबसाइट्स में हमें मिला. जिससे ये साफ होता है कि वायरल वीडियो का यूपी से कोई ताल्लुक नहीं है और ना ही इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: बांग्लादेशी एक्ट्रेस नजीफा तुशी ने अपनाया हिंदू धर्म? जानें क्या है वायरल फोटो का सच