NEET-PG 2023 Exam: देशभर में होने वाले मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET-PG 2023 को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. अभ्यर्थियों और रेजिडेंट डॉक्टर इस परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं. पिछले कई दिनों इसे लेकर अलग-अलग प्रदर्शन हो रहे हैं. अब इस एंट्रेस एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है. जिसमें कहा गया है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने NEET-PG 2023 परीक्षा को टालने का फैसला किया है. ये परीक्षा अब मई 2023 में होगी. बता दें कि परीक्षा की तारीख 5 मार्च तय की गई है. 


क्या है वायरल नोटिस?
सोशल मीडिया पर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के नाम से एक नोटिस वायरल हो रहा है. इस नोटिस में NEET-PG 2023 परीक्षा का जिक्र किया गया है. वायरल नोटिस में बताया गया है कि बोर्ड ने नीट परीक्षा को टालने का फैसला किया है और अब ये परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित होगी. इतना ही नहीं इस नोटिस में ये भी बताया गया है कि कब नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे और करेक्शन के लिए विंडो कब तक खुली रहेगी. इसमें मार्च और अप्रैल की तारीखें बताई गई हैं. 






क्या है वायरल दावे का सच?
ये बिल्कुल सच है कि पिछले कई दिनों से नीट-पीजी परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. मेडिकल छात्र लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा की तारीख को टाल दिया जाए, लेकिन अब तक इस एंट्रेंस एग्जाम को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. यानी पहले से तय तारीख पर ही परीक्षा आयोजित होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है और बताया है कि ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं हुआ. नीट-पीजी परीक्षा की जानकारी लेने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in पर जा सकते हैं. अगर आपके पास भी कोई ऐसा नोटिस आया है तो उस पर यकीन न करें, साथ ही बाकी लोगों को भी इसकी जानकारी दें. 


ये भी पढ़ें - Fact Check: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने नहीं निकाली हैं भर्तियां, फर्जी वेबसाइट का हुआ खुलासा