जी20 सम्मेलन से पहले सोशल मीडिया पर एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध नेता के तौर पर दिखाया गया है. पोस्ट को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पवन खेड़ा ने पोस्ट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि क्या ऐसे मेहमानों का स्वागत किया जाता है.


वायरल हो रहे पोस्ट में एक होर्डिंग में विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं की फोटो लगी है, जिनमें सबसे आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खड़े हुए दिखाया गया है. होर्डिंग में नीचे की तरफ बीजेपी नेता विजय गोयल का नाम लिखा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यह फोटो पोस्ट कर बीजेपी नेता से सवाल किया कि क्या इस तरह हम अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं.


वायरल पोस्ट में क्या है?
पोस्टर में पीएम मोदी के अलावा अमेरिका, ब्राजील, इटली, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड और मेक्सिको के नेता खड़े नजर आ रहे हैं. इसमें पीएम मोदी सबसे आगे खड़े हैं. हालांकि, यह सोशल मीडिया पोस्ट काफी पुराना है.



शशि थरूर और पवन खेड़ा ने डिलीट किए पोस्ट
कांग्रेस के पोस्ट पर विजय गोयल ने जवाब देते हुए पोस्ट को फेक बताया और कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. विजय गोयल ने जवाब में कहा, 'ये फेक न्यूज है. ऐसा कोई होर्डिंग नहीं लगाया गया है. भारत दुनियाभर के नेताओं की मेजबानी कर रहा है, ऐसे समय पर  कांग्रेस को नीचे दर्जे की राजनीति नहीं करनी चाहिए.' बीजेपी नेता के जवाब के बाद शशि थरूर और पवन खेड़ा ने अपने पोस्ट डिलीट कर दिए हैं.


यह भी पढ़ें:
G20 से पहले मनमोहन सिंह ने की मोदी सरकार की तारीफ, जानें किस कदम को ठहराया सही और कहां चेताया


जवान और गदर-2 को लेकर बीजेपी और टीएमसी में छिड़ी 'एक्स वॉर', AAP ने शाहरुख खान के डायलॉग को बताया केजरीवाल की स्पीच