Shah Rukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. विवादों में रही इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी बीच शाहरुख की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान एक शादी में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए लोग शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब उनके ऐसे दिन आ गए कि वो शादियों में नाचने लगे हैं.
क्या है वायरल दावा?
वायरल हो रहे वीडियो में एक शादी समारोह नजर आ रहा है, यहां स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों के आगे शाहरुख खान जैसा दिखने वाला शख्स नाच रहा है. इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया गया. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि 60 साल की उम्र में शाहरुख को पैसों के लिए ये सब करना पड़ रहा है.
क्या है वीडियो का असली सच?
जो वीडियो शाहरुख खान के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, दरअसल उसमें नाचने वाला शख्स कोई और है. शाहरुख खान ऐसे किसी भी शादी समारोह में नहीं नाचे. इस वीडियो को जब गूगल पर सर्च किया गया तो इब्राहिम कादरी नाम के एक शख्स के पेज पर ये मिला. इब्राहिम कादरी वही हैं जो शाहरुख खान की तरह दिखते हैं और इसी वजह से काफी फेमस भी हैं. कादरी के इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कुछ फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने कादरी की टीम के साथ इस वायरल वीडियो को लेकर संपर्क भी किया, जहां से ये साफ हुआ कि वीडियो में शाहरुख खान नहीं बल्कि उनकी तरह दिखने वाले कादरी ही नाच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बजट के साथ पुराने 1 हजार के नोट की हो रही है वापसी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल दावे का क्या है सच