Kashmir Earthquake Fact Check: सोशल मीडिया पर एक क्षतिग्रस्त हुई बिल्डिंग की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको शेयर करने वाले यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह कश्मीर की एक बिल्डिंग है, जो हाल ही में 21 मार्च को उत्तरी भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में आए भूकंप के बाद नष्ट हो गई थी. दावे में आगे कहा गया है कि बिल्डिंग गिरने के हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस तस्वीर को लेकर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में विस्तार से हम आपको बताएंगे.


वायरल हो रही क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की तस्वीर
सलमान नाम के एक ट्विटर यूजर ने क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की एक तस्वीर पोस्ट की. उसके कैप्शन में लिखा कि भूकंप, भारतीय कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के करनाह कुपवाड़ा में 3 लोगों की मौत, अधिक विवरण की प्रतीक्षा है. इस तस्वीर को 21 मार्च, 2023 को सुबह 11:19 बजे शेयर किया गया था. 






क्या है इसकी सच्चाई?
हमने इस तस्वीर को लेकर जांच पड़ताल की, जिसमें पाया कि ये दावा फर्जी और गलत है. दरअसल, वायरल तस्वीर में दिख रही है क्षतिग्रस्त बिल्डिंग 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद तुर्की के कहारनमारस में ढह गई थी.  कुपवाड़ा पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट ने भूकंप के कारण तीन लोगों के मारे जाने के दावे को खारिज करते हुए इसे फर्जी करार दिया.





इसके अलावा, हमें गेटी इमेजेज पर वही फोटो मिली और इसके कैप्शन में लिखा गया कि इसमें एक बिल्डिंग दिखाई दे रही है जो 6 फरवरी को भूकंप के बाद तुर्की के कहारनमारस में क्षतिग्रस्त हो गई थी. गेटी इमेजेज ने फोटो का श्रेय एक फरात ओजडेमिर और तुर्की समाचार एजेंसी अनादोलु एजेंसी को दिया. इस वायरल तस्वीर में बताया गया था कि 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप से कहारनमारस प्रभावित हुआ था. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय पत्रकार सैयद जुनैद हाशमी ने बताया कि हाल ही में आए भूकंप से किसी के मरने की कोई खबर नहीं है. कुल मिलाकर तुर्की की एक तस्वीर को इस झूठे दावे के साथ साझा किया गया कि 21 मार्च को हाल ही में आए भूकंप के बाद कश्मीर में तीन लोगों की मौत हो गई थी. ये दावा गलत साबित हुआ है.


ये भी पढ़ें- Fact Check: अफगानिस्तान का बताकर भूकंप के ये दो वीडियो हो रहे जमकर वायरल, जानें क्या है हकीकत