Fact Check: न्यूयॉर्क पुलिस ने एंथोनी स्टीफन फॉसी को किया गिरफ्तार? जानें इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों की सच्चाई
Fact Check: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पूर्व मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंथोनी फॉसी को गिरफ्तार होते दिखाया जा रहा है. जिनको यूजर्स अपने-अपने दावे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
Anthony Fauci Fact Check: सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर एंथोनी स्टीफन फॉसी से संबंधित कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. एंथोनी फॉसी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पूर्व मुख्य चिकित्सा सलाहकार हैं. इन तस्वीरों में फॉसी को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार होते दिखाया जा रहा है. जिनको यूजर्स अपने-अपने दावे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. बीते दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी वाली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. हालांकि, हमारी जांच में उस मामले को झूठा पाया गया था. वहीं, फॉसी की गिरफ्तारी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, अब इन तस्वीरों के दावे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको बताएंगे.
कैसी तस्वीरें हो रहीं वायरल?
अमेरिका के राष्ट्रपति के पूर्व मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंथोनी फॉसी की गिरफ्तारी वाली कुछ तस्वीरों को माइकल गार्ज़ा शो नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. तस्वीरों के कैप्शन में लिखा कि फॉसी को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया ऐसा लग रहा है! डुह विनिंग! #ट्रंप2024.
#Fauci Arrested in New York it looks like! DUH WINNING! #Trump2024 pic.twitter.com/2xEEbovXue
— The Michael Garza Show (@MichaelGarza69) March 24, 2023
दरअसल, फॉसी की इन तस्वीरों को 24 मार्च की सुबह 06:16 बजे पोस्ट किया गया था. वहीं, बेनी जॉनसन नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट किया गया और ट्वीट में लिखा कि इसे कौन देखना चाहता है?
Who wants to see it? pic.twitter.com/AQjO9ZsZsJ
— Benny Johnson (@bennyjohnson) March 23, 2023
बेनी जॉनसन ने इन तस्वीरों को 24 मार्च की रात 12:23 बजे पोस्ट किया था. इन तस्वीरों में 53 हजार से ज्यादा लाइक्स और साढ़े 5 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं. वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी तमाम दावों के साथ इसे शेयर कर रहे हैं और न्याय मांग रहे हैं.
वायरल दावे की सच्चाई
हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रही इन तस्वीरों को लेकर किया जा रहा एंथोनी फॉसी की गिरफ्तारी का दावा सरासर झूठा और फर्जी है. दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट्स ने एडिटिंग के जरिये फॉसी की गिरफ्तारी की अनुमानित तस्वीरें बनाई थीं. इसके बाद से यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हालांकि, ये तस्वीरें पूरी तरफ से फेक हैं. लेकिन, अचानक से देखने में बिल्कुल रियल लग रही हैं.
क्या हैं एआई-जनरेटेड तस्वीरों की कमियां?
दरअसल, एआई अभी भी अपने शुरूआती दौर में है और लगातार आगे बढ़ रहा है. लेकिन, इस तकनीक का उपयोग करके बनाई गई तस्वीरों में काफी ज्यादा कमियां हैं. एआई-जनरेट की इन तस्वीरों में कुछ विसंगतियां भी देखीं गई हैं. जैसे कि इनमें ऊपर बाईं तस्वीर में एंथोनी फॉसी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी पांच अंगुलियां हैं, इसमें उसका अंगूठा नहीं दिखाई दे रहा है. इसी तरह, ऊपर की दाईं तस्वीर में महिला पुलिसकर्मी का दायां हाथ गलत तरीके से अन्य पुलिसकर्मी के बाएं हाथ से जुड़ा हुआ है. कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में इन तस्वीरों को लेकर किया गया दावा गलत पाया गया है.