Donald Trump Fact Check: इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चर्चा में हैं और चर्चा का विषय है उनकी गिरफ्तारी. इसकी आशंका उन्होंने खुद ही जताई थी. इसी बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमे ट्रंप को गिरफ्तार दिखाया जा रहा है. इन तस्वीरों को यूजर्स अपने-अपने कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इन तस्वीरों को गलत भी बता रहे हैं. बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 डॉलर के भुगतान की जांच के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि, इस वायरल तस्वीरों के दावे की असलियत क्या है, इसकी पूरी जानकारी के बारे में हम आपको बताएंगे.


कैसी तस्वीरें हो रहीं वायरल?
डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी वाली कुछ तस्वीरों को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा कि ब्रेकिंग: डोनाल्ड जे. ट्रम्प को आज सुबह मैनहट्टन में गिरफ्तार कर लिया गया है!





वहीं, एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप को वॉशिंगटन डीसी के डाउनटाउन से गिरफ्तार किया गया है.





लेकिन, इन तस्वीरों को सबसे पहले बेलिंगकैट के संस्थापक एलियट हिगिंस ने ट्विटर के जरिए शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ट्रंप की गिरफ्तारी का इंतजार करते हुए ट्रंप के गिरफ्तार होने की तस्वीरें बना रहे हैं.






वायरल दावे की सच्चाई


हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रही इन तस्वीरों को लेकर किया जा रहा ट्रंप की गिरफ्तारी का दावा सरासर झूठा और फर्जी है. दरअसल, ट्रंप ने एक पोर्न स्टार को 130,000 डॉलर के भुगतान मामले में मंगलवार को अपने गिरफ्तार होने की आशंका जताई थी. इसको लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट्स ने एडिटिंग के जरिये गिरफ्तार ट्रंप की अनुमानित तस्वीरें बनाई थीं, जिसमें उनके गिरफ्तार होने के माहौल को दर्शाया गया है. इसके बाद से यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.


हालांकि, ये तस्वीरें पूरी तरफ से फेक हैं, पर देखने में एकदम रियलिस्टिक लग रही हैं. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर भी कन्फ्यूजन है. कुछ लोगों का मानना है कि इन तस्वीरों को एआई बॉट्स ने नहीं, मिडजर्नी ने बनाया है. हमारी पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया है.


ये भी पढ़ें- Fact Check: सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर किया जा रहा है ये अजीबोगरीब दावा, जानें आखिर क्या है असली सच्चाई