Half Human-Half Pig Baby Fact Check: ग्रीक पौराणिक कथाओं में 'चिमेरा' एक राक्षसी अग्नि-श्वास संकर प्राणी है, जो विभिन्न जानवरों के अंगों से बना है. इसे आमतौर पर एक शेर के रूप में चित्रित किया जाता है, जिसमें एक बकरी का सिर उसकी पीठ से निकला होता है और एक पूंछ जो सांप के सिर के साथ समाप्त हो सकती है. हालांकि, विज्ञान में 'चिमेरा' शब्द का अर्थ एक जीव है, जिसमें दो अलग-अलग प्रजातियों की कोशिकायें होती हैं. पिछले कई सालों से चिमेरास या हाइब्रिड जानवरों का वर्णन फैंटसी नॉवेल्स और वैज्ञानिक फिल्मों में किया गया है. ऐसे में हम आपसे ये कहें कि एक सुअर ने इंसान जैसे जीव को जन्म दिया है तो क्या आप यकीन करेंगे?  दरअसल, हाल ही में आधे सुअर और आधे मानव के शरीर की बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि इंसान जैसा दिखने वाला सुअर पैदा हुआ है. इस दावे की सच्चाई के बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं.


सुअर रूपी बच्चे की कई तस्वीरें वायरल
डिस्कवर द रिकॉर्ड नाम के एक फेसबुक पेज ने हफ्ते भर पहले इस बच्चे की तमाम तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसके कैप्शन में लिखा गया कि बेवजह एक प्राणी जो आधा मानव और आधा सुअर पैदा हुआ था और इसकी उपस्थिति होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.


इस तस्वीर को अब तक 33 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और 800 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किये हैं. वहीं, इन तस्वीरों को साढ़े छह सौ से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है.


इन तस्वीरों की सच्चाई
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं सुअर रूपी बच्चे की तस्वीरें पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी हैं. सबसे पहले इन तस्वीरों को इटैलियन स्कल्पचर लैरा मगानुको ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया था. इसके डिस्क्रिप्शन में उन्होंने लिखा था कि ये हाइब्रिड बेबी-पिग की तस्वीर भी उनकी कई कलाकृतियों के प्रोडक्ट्स में से एक है. यह पीस पूरी तरह से हाथ से तैयार किया गया है और प्लैटिनम सिलिकॉन से बना है. कला के टुकड़े को और भी जीवित दिखाने के लिए इसमें बहुत तरह के तत्व शामिल किये गए हैं. यह हाइब्रिड बेबी-पिग मानव निर्मित कला के उदाहरणों में से एक है जो अभी भी मगानुको की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, ऊपर इसकी कीमत भी लिखी हुई है.




इसके बाद हमने मगानुको के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला, जिसमें हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर रहस्यमय दिखने वाले प्राणियों की समान मूर्तियों की तस्वीरें मिलीं, जहां वह अपनी कलाकृति का प्रचार करती हैं. कुल मिलाकर आधे मानव और आधे सुअर की रियलिस्टिक दिखने वाली सिलिकॉन मूर्ति को एक भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया कि यह एक जीवित प्राणी है.




बता दें साल 2018-2019 में भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया गया था कि एक सुअर ने एक मानव बच्चे के समान बच्चे को जन्म दिया था.


ये भी पढ़ें- Fact Check: अफगानिस्तान का बताकर भूकंप के ये दो वीडियो हो रहे जमकर वायरल, जानें क्या है हकीकत