Fact Check: इमरान की रैली के नाम पर शेयर की जा रही हैं ये तस्वीरें, जानें क्या है सच्चाई
Viral: लॉस एंजिल्स के ट्रैफिक जाम का ये वीडियो 5 साल पुराना है. इस वीडियो में गाड़ियों की मूवमेंट को देखा जा सकता है. इसे खान समर्थक रैली की तस्वीर बताकर खूब शेयर कर रहे थे.
Fake Video: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी सुप्रीमो व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को रावलपिंडी में एक रैली किया. इस रैली की एक क्लिप सोशल मीडिया पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को साझा कर खान फैंस जश्न और उत्साह मना रहे हैं. खान समर्थक रैली में आये बी भारी जनसैलाब को देख फूले नहीं समा रहे हैं.
यहां तक कि PTI के प्रमुख सहयोगी शेख रशीद ने भी यह वीडियो साझा किया. इस वीडियो का फैक्ट चेक किए जाने के बाद पता चला है कि जिस वीडियो क्लिप को खान फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं वह वीडियो पुराना है. इसके साथ ही AFWA की पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो न तो रावलपिंडी का है और न ही पाकिस्तान का. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स से है.
फैक्ट चेक में क्या मिला
क्लिप के मुख्य-फ़्रेमों को रिवर्स सर्च करने पर हमें एक ही वीडियो वाले कई समाचार मिले. 24 नवंबर, 2017 को, इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि उस वर्ष थैंक्सगिविंग समारोह के दौरान, लॉस एंजिल्स ट्रैफिक वीडियो वायरल हुआ था. इंडिया टुडे की 22 नवंबर, 2017 की रिपोर्ट में इसी हवाई दृश्य का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि एबीसी न्यूज ने लॉस एंजिल्स 405 फ्रीवे पर ट्रैफिक जाम के हवाई फुटेज को यह दिखाने के लिए ट्वीट किया कि अगर लोग यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो वे कैसे "फंस" सकते हैं. अन्य समाचार आउटलेट जैसे द इंडिपेंडेंट और द टेलीग्राफ ने भी यही रिपोर्ट की है.
कब का है वीडियो?
22 नवंबर, 2017 को एबीसी न्यूज ने इस वीडियो को अपने YouTube पर अपलोड किया है. इसे देख आप भी समझ जाएंगे कि ट्रैफिक जाम का वायरल हवाई वीडियो पाकिस्तान का नहीं है और इसका खान की हालिया रैली से कोई संबंध नहीं है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स से है.
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) November 27, 2022
लॉस एंजिल्स के ट्रैफिक जाम का ये वीडियो 5 साल पुराना है. इस वीडियो में गाड़ियों के मूवमेंट को देखा जा सकता है. इसे एरियल व्यू से रिकॉर्ड किया गया है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस जाम के वीडियो को शेयर किया है. वहीं पीटीआई समर्थकों ने इमरान खान की रैली के फोटो भी शेयर किए हैं और यह बताने की कोशिश की है कि इमरान की रैली में भी कोई कम भीड़ नहीं जुटी थी. वहीं भी लोगों का हुजूम था.
ये भी पढ़ें- Viral News: ब्वॉयफ्रेंड कर रहा था किसी और को डेट, भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के घर में लगा दी आग