Fact ChecK Free Silai Machine: अभी सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ 'प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023' चलाई जा रही है और इसके तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसे देखकर लोग अनजाने ही में सच मान बैठे हैं, जबकि केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है.


क्या है यह वायरल मैसेज?


एक वीडियो मैसेज अभी वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया गया है कि भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, उन्हें रोजगार की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार सभी महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन बांट रही है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की फोटो और महिलाओं की सिलाई मशीन के साथ फोटो का भी इस्तेमाल किया गया है, ताकि यह बिल्कुल असली लगे. 


फर्जी है यह वायरल वीडियो


पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक कर इस वायरल मैसेज को फर्जी और ठगी का एक प्रयास बताया है. पीआईबी ने ट्वीट कर बताया है कि केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है और यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है. लोगों को इससे सावधान रहने की अपील भी पीआईबी ने की है.






ठगी का एक जरिया


इस तरह के कई वीडियो के जरिए आजकल साइबर ठगी के प्रयास होते हैं. पीआईबी के साथ ही हम भी आपको बताना चाहते हैं कि ऐसा कोई भी मैसेज आपको मिले तो आंख मूंदकर उस पर भरोसा न करें. अगर किसी सरकारी योजना की बात हो रही है तो संबंधित मंत्रालय या विभाग से जानकारी को एक बार वेरिफाई करें. इस मामले में हमें पता चला है कि अभी तक सरकार ने इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की है. अगर महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन देने की केंद्र सरकार की कोई योजना होती तो महिला और बाल विकास मंत्रालय या केंद्र सरकार के किसी विभाग से इसकी घोषणा जरूर होती. न तो पीएमओ ने ना ही किसी और मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा की है. पीआईबी ने इसको पूरी तरह फर्जी और ठगी का एक प्रयास बताया है. आप सभी एबीपी न्यूज के दर्शकों-पाठकों से अपील है कि सावधान रहें और इस तरह के किसी भी मैसेज को प्रचारित-प्रसारित करने में मदद न करें.