बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच
PM Modi Bageshwar Dham: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात कर रहे हैं.
![बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच PM Modi meeting with Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham Know truth of viral video on social media Fact Check बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/98a61e74db75cc556b92e95539bda43c1675919233790356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Bageshwar Dham Fact Check: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. उनके कुछ प्रवचनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें वो कई अजीब तरह के दावे करते नजर आए. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने तमाम मीडिया चैनलों पर भी ऐसे ही दावे किए. इसी बीच उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक दावा ये भी किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भी धीरेंद्र शास्त्री के भक्त हैं. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें पीएम मोदी बागेश्वर धाम में नजर आ रहे हैं.
क्या है सोशल मीडिया पर हो रहा दावा
सोशल मीडिया पर हो रहे दावे की अगर बात करें तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं. कई यू-ट्यूब चैनलों ने इस तरह के वीडियोज को अपलोड किया है. जिनमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री अपनी अर्जी लगवाने बागेश्वर धाम पहुंच गए. एक वीडियो में लिखा है कि पीएम मोदी अचानक बागेश्वर धाम भागते चले आए. वीडियो के थंब में देखा जा सकता है कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री बैठे हैं और सामने पीएम मोदी उन्हें नमन करते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एडिटेड वीडियोज़ में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री @narendramodi बागेश्वर धाम पहुंचे थे।#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 8, 2023
▶️ ये वीडियोज़ फ़र्ज़ी हैं।
▶️ प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम नहीं गए थे। pic.twitter.com/BoXWug4HVe
क्या है वायरल दावे का सच?
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज का सच आपको बताते हैं. ये तमाम वीडियो पीएम मोदी और धीरेंद्र शास्त्री की अलग-अलग तस्वीरों को एडिट करके बनाए गए हैं. इनमें पीएम मोदी की कोई दूसरी तस्वीर धीरेंद्र शास्त्री के साथ जोड़ दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम नहीं गए और न ही वो धीरेंद्र शास्त्री से मिले हैं. ये तमाम दावे पूरी तरह से फर्जी हैं. पीआईबी ने भी इस दावे का फैक्ट चेक किया है. अगर आपके पास भी कोई ऐसा वीडियो आता है तो उस पर यकीन न करें और उसे फॉर्वड भूल से भी नहीं करें.
ये भी पढ़ें - NEET-PG 2023 परीक्षा की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा, जानें क्या है सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)