PM Narendra Modi Viral Photo: आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अब लगातार मुस्लिम समुदाय को भी अपनी तरफ खींचने की कोशिशों में जुटी है. इसे लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के तमाम बड़े नेता पूरी तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जालीदार टोपी पहनी हुई है. वायरल हो रही है तस्वीर मुंबई में अलजामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम की हैं, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए थे. 


सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही इस तस्वीर की बात करें तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मुस्लिम धर्मगुरु के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों ही कुछ पुरानी ऐतिहासिक किताबों को देख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि पीएम मोदी ने सिर पर एक गोल जालीदार टोपी पहनी है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग पहनते हैं. इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- आज कमल का फूल मस्जिद में खिल रहा है. अंधभक्तों सो रहे हो या फिर कहीं जलील हो रहे हो. 




क्या है वायरल दावे का सच
अब इस वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई आपको बताते हैं. दरअसल पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की ये तस्वीर सही है, लेकिन इस दौरान पीएम मोदी ने कोई भी टोपी नहीं पहनी थी. किसी ने एडिट टूल का इस्तेमाल कर पीएम मोदी के सिर पर ये जालीदार टोपी लगा दी. इसके बाद इस तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. 








बता दें कि इस समारोह में शामिल होने की जानकारी और इसकी तस्वीरों को खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. आप खुद इसे रिवर्स सर्च इमेज के जरिए फैक्ट चेक कर सकते हैं. पीएम मोदी की शेयर की गई फोटो को ही एडिट किया गया है, दोनों ही तस्वीरें बिल्कुल एक हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि उसी तस्वीर पर टोपी लगाकर उसे वायरल कर दिया गया. 


ये भी पढ़ें - Hindenburg: हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन से राहुल गांधी ने की मुलाकात? जानें वायरल हो रही तस्वीर का सच