Kiran Patel Fact Check: जम्मू-कश्मीर में पीएमओ का फर्जी अधिकारी बनकर जेड प्लस सुरक्षा के बीच फोटो खिंचाने वाले ठग किरण पटेल को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में गिरफ्तार हुए ठग किरण पटेल पर गुजरात में कई लोगों को ठगने का भी आरोप है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें अमेरिका में व्हाइट हाउस के गेट के बाहर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और पीएम नरेंद्र मोदी के बगल में ठग किरण पटेल खड़ा है. ये तस्वीर आज से तीन दशक पुरानी है. इस तस्वीर को लेकर यूजर्स किरण पटेल को पीएम मोदी का करीबी बता रहे हैं और यही दावा करते हुए शेयर कर रहे हैं. इस वायरल तस्वीर के दावे की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
वायरल तस्वीर में क्या है?
अहमद केसी स्पीक्स नामके एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. पोस्टेड फोटो के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि किरण पटेल, 1993. ये तो मोदीजी का पुराना यार निकला. दरअसल, इस ग्रुप फोटो में पीएम मोदी अमेरिका के वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर खड़े हैं, उनके बाईं ओर खड़े शख्स की पहचान ठग किरण पटेल के रूप में की जा रही है. इस तस्वीर को 18 मार्च की दोपहर 12:10 बजे शेयर किया गया था.
वायरल तस्वीर का सच
अपनी जांच में हमने पाया कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के बाईं ओर खड़ा शख्स ठग किरण पटेल नहीं बल्कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी हैं. ये वायरल तस्वीर पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की है. हमने मोदी 1993 यूएस विजिट के साथ एक कीवर्ड सर्च किया जिसमें कैप्शन के साथ वही तस्वीर सामने आई और इसमें पीएम मोदी के बगल में खड़े शख्स की पहचान जी किशन रेड्डी के रूप में हुई. 26 सितंबर, 2014 की रिपोर्ट में यही तस्वीर देखी जा सकती है, जिसे एक मीडिया वेबसाइट ने अमेरिका में 'नरेंद्र मोदी- व्हाइट हाउस के बाहर से ओबामा के साथ निजी रात्रिभोज तक का सफर' हेडलाइन के साथ प्रकाशित किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई को क्रेडिट देते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा है, यहां नरेंद्र मोदी (बाएं से दूसरे) को 1994 में वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर जी किशन रेड्डी (बाएं से पहला), वर्तमान में भाजपा राज्य तेलंगाना अध्यक्ष के साथ देखा गया.
इसके अलावा, हमें फेसबुक पर जी किशन रेड्डी का 25 सितंबर, 2014 को पोस्ट किया गया ओरिजिनल पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर को अन्य तस्वीरों के साथ शेयर किया था. इसके कैप्शन में लिखा था कि 20 साल पहले 1994 में भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी युवा राजनीतिक नेताओं की परिषद (ACYPL) के निमंत्रण पर यूएसए गए थे. मैं केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री श्री अनंत कुमार के साथ उनकी टीम का हिस्सा थे और आज वे भारत के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से यूएसए जा रहे हैं. आइए हम भारत-अमेरिका संबंधों में इस ऐतिहासिक आंदोलन को चलाने के लिए उनका अभिनंदन करें. यहां मेरी स्मृति-पथ से कुछ तस्वीरें हैं, जिन्हें मैं इस अवसर की याद दिलाने के लिए आपके साथ साझा करना चाहता हूँ. छानबीन में हमने पाया कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ ठग किरण पटेल नहीं है और इसको लेकर किया जा रहा दावा भी गलत है.