सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ लड़कियां कोल्डड्रिंक की बोतल में मिलाकर शराब पी रही थीं. उसी समय पुलिस वहां आ जाती है, जिसके बाद लड़कियों के साथ उनकी बहस भी होती है. वीडियो सोशल मीडिया पर कई हैंडल्स से शेयर है. उसके शीर्षक में लिखा गया है, 'पापा की परियां कोल्डड्रिक में शराब पी रही थीं. पुलिस ने पकड़ा, उसके बाद क्या हुआ यह देखिए.'


क्या है इस वायरल वीडियो का कंटेंट?


इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गांड़ी में बैठकर कुछ लड़कियां कोल्डड्रिंक की बोतल में शराब पी रही हैं. इन लड़कियों को एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया. इसके बाद नशे में धुत लड़कियां उसके साथ दुर्व्यवहार करती हैं और रिश्वत देने की भी बात कर रही हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी लड़कियों को समझा रहा है. वह लड़कियों से उनकी माता पिता से बात कराने को भी कर रहा है. इसी वीडियो को पहले @ajaychauhan41 नामक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया.





उसके बाद बिहार केंद्रित एक न्यूज चैनल KBC NEWS Bihar ने अपने फेसबुक पेज पर इसे शेयर कर दिया. जिसके बाद कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसे शेयर कर दिया और इसके बाद यह वायरल हो गया.  सभी ने इसे लगभग एक जैंसे कंटेंट के साथ इसेे शेयर किया. 


क्या है इस वायरल वीडियो का सच? 


हमने जब इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया, तो पता चला कि दरअसल यह वीडियो फर्जी है. सच तो यह है कि इस वीडियो को एक पेशेवर अदाकार ने बनाया है. जब हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये वीडियो हरियाणा का है. दरअसल, अमन कटारिया नाम का एक हैंडल ऐसे वीडियो पहले भी बनाकर पोस्ट करता रहा है. हमने जब पड़ताल की तो ऐसा ही एक और वीडियो दिखा, जिसमें पुलिसकर्मी को हॉस्टल की लड़कियों को पकड़ते दिखाया गया था. उस हैंडल में यह भी लिखा है कि यह वीडियो सामाजिक जागरूकता के लिए बनाई गई है इसका वास्तविकता से कोई ताल्लुक  


साथ ही, यह भी बताया गया है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है. उसी कलाकार ने अभी वाली दूसरी वायरल वीडियो भी बनाई थी, जिसे असली बताकर लोग देख और दिखा रहे हैं. 

 

जांच कर ही शेयर करें ऐसे वीडियो

 

हमारी जांच में यह वीडियो नकली निकला है और यह अमन कटारिया नाम के प्रोफेशनल कलाकार की करनी है. वह अक्सर सामाजिक जागरूकता के लिए ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं. किसी भी वीडियो या ऑडियो क्लिप को वेरिफाई करवा कर ही उसको शेयर करें या फिर फैक्ट-चेकर साइट्स पर देख लें. 

ये भी पढ़ें: Fact Check: जम्मू-कश्मीर के शारदा देवी मंदिर की पुरानी तस्वीर को वायरल कर PoK में मौजूद होने का किया जा रहा, जानें सच्चाई?