Fact Check: आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 September, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था. 2018 के बजट सत्र में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार ने कई पदों पर यहां वेकेंसी निकाली हैं.
क्या है सोशल मीडिया का दावा
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की बात करें तो इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के 'https://rsby.ind.in/vacancies' नाम की एक वेबसाइट उम्मीदवारों से 600 रुपये का शुल्क भी मांग रही है और यह दावा कर रही है कि आरएसबीवाई (RSBY) ने 189 सहायक-स्तर और 196 मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों के लिए एप्लीकेशन इनवाइट किए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एक सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है. जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी से संबंधित गैर-मान्यता प्राप्त क्षेत्र के श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है. यह सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में भर्ती होने के लिए कैशलेस बीमा प्रदान करता है.
क्या है दावे का सच?
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे का सच आपको बताते हैं. अगर आपके मोबाइल में भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें. क्योंकि ये पूरी तरह से फर्जी खबर है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस फर्जी वेबसाइट का फैक्ट चेक किया है. जिसमें बताया गया है कि ये दावा पूरी तरह फर्जी है. सरकार ने ऐसी कोई भी वेकेंसी नहीं निकाली है. इस वेबसाइट का सरकार से कोई लेना देना नहीं है.
ये भी पढ़ें : Fact Check: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपये का भत्ता दे रही है सरकार? जानें इस वायरल दावे का सच