Punjab Government: पंजाब में बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री भगवंत मान अब तक कई योजनाओं का एलान कर चुके हैं. हालांकि उनकी सरकार पर विपक्ष कई आरोप भी लगाता रहा है और सरकार की आलोचना होती रही है. भगवंत मान सरकार की आलोचना को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अब पंजाब सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी करेगी. 


क्या है वायरल दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में भगवंत मान सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है. इसमें कहा जा रहा है कि अब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार कर्मचारियों पर जासूसी करने जा रही है. दावे के मुताबिक कर्मचारियों के अकाउंट्स पर नजर सरकार की नीतियों और कामों की आलोचना करने को लेकर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकारी कर्मचारी अब सरकार के मजदूर बनकर काम कर रहे हैं. कुछ राइट विंग वेबसाइट्स और बीजेपी के छोटे नेताओं की तरफ से भी इस दावे को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. 






क्या है दावे का सच?
अब इस वायरल दावे का सच आपको बताते हैं. दरअसल जिस सर्कुलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वो पंजाब से जुड़ा ही नहीं है. ये सर्कुलर जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है, जिसे भ्रामक दावे के साथ पंजाब का बताकर शेयर किया जा रहा है. बिना पड़ताल के लोग इस दावे को आगे शेयर कर रहे हैं और वायरल करने का काम किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. इसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर का नोटिफिकेशन पंजाब का बताकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है. जम्मू-कश्मीर से जुड़े इस नोटिफिकेशन की खबरें तमाम न्यूज वेबसाइट्स में मौजूद हैं. यानी पंजाब सरकार अपने किसी भी कर्मचारी के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर नहीं रख रही है. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरकार ने निकाली है भर्तियां? जानें सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच