Fact Check: 'रघुराम राजन ने कहा कि श्रीलंका जैसी हो जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था', जानें क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई
Raghuram Rajan Fact Check: दावा किया जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने भारत के लोगों को पैसा बचाने के लिए कहा है. तमाम यूजर्स रघुराम राजन की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.
Raghuram Rajan Fact Check: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान वाली एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने भारत के लोगों को पैसा बचाने के लिए कहा है. इसी दावे को लेकर तमाम यूजर्स रघुराम राजन की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. अब इस तस्वीर की असलियत क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
इंटरनेट पर वायरल हो रही ये तस्वीर
हरिंद्र यादव नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपने पोस्ट में एक ग्राफिक शेयर किया. इस ग्राफिक में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की तस्वीर लगी हुई है और लिखा हुआ है कि लोगों को पैसे बचाकर रखना चाहिए हालात श्रीलंका वाले बन रहे हैं. ग्राफिक में नीचे रघुराम राजन का नाम भी लिखा हुआ है और ऊपर की तरफ बोलता हिंदुस्तान का लोगो भी लगा हुआ है.
इस तस्वीर कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि देश के सभी भाइयों बहनों और बुजुर्गों से आग्रह है की धन संचय करने की आदत डाल लें वरना मौजूदा सरकार की नीतियां हम सबको श्रीलंका की राह पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसमें ये भी लिखा है कि बीजेपी ने किसान आंदोलन से काफी कुछ सीखा है जनता के पास अगर धन और अनाज होगा तो वे घरों से निकल सड़कों पर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे और अगर धन का अभाव रहेगा अनाज का अभाव रहेगा तो जनता पहले अपने पेट की सोचेगी न की अन्याय के खिलाफ आंदोलन करेगी.
वायरल दावे की सच्चाई
वायरल हो रही तस्वीर में हमने पाया कि रघुराम राजन के हवाले से दिया गया बयान बिल्कुल फर्जी है. भारतीय अर्थव्यवस्था की श्रीलंका जैसी स्थिति बनने वाला यह बयान रघुराम राजन ने नहीं दिया है. हमने राजन के कीवर्ड्स से कई सर्च किए. इसमें हमें समाचार एजेंसी एएनआई के साथ राजन का एक वीडियो इंटरव्यू मिला. यह वीडियो को 30 जुलाई, 2022 को एएनआई के यूट्यूब पर शेयर किया गया था.
जिसमें पता चला कि रिपोर्टर ने राजन से भारत की पाकिस्तान या श्रीलंका जैसी आर्थिक स्थिति का सामना करने की संभावना के बारे में पूछा था और उन्होंने इसका जवाब दिया था. रघुराम राजन ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था के श्रीलंका जैसी बनने के बारे में किसी भी तरह के बयान देने के दावों को खारिज कर दिया था.
कुल मिलाकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा रघुराम राजन का ये फोटो वाला बयान भ्रामक और फेक है. इस तरह का बयान उनकी तरफ से नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Economic Crisis: 'भारत में नहीं होगी श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी स्थिति', रघुराम राजन ने की RBI की तारीफ