Rahul Gandhi Viral Photo: अडानी ग्रुप को लेकर एक सनसनीखेज रिपोर्ट जारी करने वाली कंपनी हिंडनबर्ग पिछले कई दिनों से चर्चा में है. इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम हो गए और लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ. इस हिंडनबर्ग फर्म के फाउंडर नाथन एंडरसन हैं, जिन्हें शॉर्ट सेलिंग के जरिए पैसे कमाने के लिए जाना जाता है. अडानी ग्रुप को लेकर सामने आई इस रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. एक ऐसा ही दावा राहुल गांधी लेकर भी किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि राहुल गांधी हिंडनबर्ग के फाउंडर को जानते हैं और उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं.
क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की अगर बात करें तो इसे एक तस्वीर के सहारे शेयर किया जा रहा है. राहुल गांधी के साथ एक शख्स की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हिंडनबर्ग के फाउंडर एंडरसन हैं. इसमें कहा जा रहा है कि राहुल गांधी भी हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने में शामिल हैं. तमाम ट्विटर यूजर्स ने इस दावे को ऐसे ही शेयर किया है. कुछ लोग इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो शेयर कहा कि इसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि इसके पीछे कौन है.
वायरल दावे का क्या है सच?
वायरल तस्वीर को जब आप रिवर्स इमेज सर्च कर चेक करेंगे तो आपको इसकी सच्चाई पता चल जाएगी. ऐसा करने से राहुल गांधी का ऑफिशियल पेज भी आपके सामने खुल जाएगा, जिसमें ये वायरल हो रही तस्वीर सामने होगी. इस तस्वीर को राहुल गांधी के पेज पर 22 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था. फोटो में ये भी बताया गया है कि ये शख्स कौन हैं जो राहुल गांधी के साथ खड़े दिख रहे हैं. ये शख्स जर्मनी के संघीय विदेश कार्यालय के राज्य मंत्री नील्स एनन हैं. जिन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
यानी सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है. राहुल गांधी हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन से नहीं मिले और न ही उनकी कोई ऐसी तस्वीर सामने आई है. किसी और की तस्वीर को एंडरसन की बताकर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच