Fact Check: कश्मीर के चिनाब ब्रिज का बताकर शेयर किया जा रहा चीन का ये वीडियो, जानें क्या है दावे का सच
Fact Check: वीडियो में दो पहाड़ों को जोड़ने वाले एक रेलवे ब्रिज पर ट्रेन चलती हुई दिखाई दे रही है, जो काफी ऊंचाई पर है. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर का चिनाब ब्रिज बता रहे हैं.
Railway Bridge Fact Check: सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पहाड़ों को जोड़ने वाले एक रेलवे ब्रिज पर ट्रेन चलती हुई दिखाई दे रही है, जो काफी ऊंचाई पर है. इस वीडियो को लेकर इंटरनेट यूजर्स तमाम तरह का दावा कर रहे हैं. रेलवे ब्रिज के इस वीडियो को यूजर्स भारत के जम्मू-कश्मीर का चिनाब ब्रिज बता रहे हैं. अब इस वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई क्या है. इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
कैसा वीडियो हो रहा वायरल?
गुजरात के सूरत नगर निगम में बीजेपी पार्षद विजय कुमार चोमल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "जम्मू कश्मीर चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेल्वे ब्रिज भारत की औऱ हमारे इंजीनियर औऱ प्रधानमंत्री जी की विशेष उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई." विजय कुमार चोमल के शेयर किये 28 सेकेंड के इस वीडियो में बहुत ऊंचाई पर दो पहाड़ों को जोड़ने वाले रेलवे ब्रिज पर चलती ट्रेन दिखाई दे रही है. इस वीडियो को 26 मार्च को पोस्ट किया गया है. इसमें अब तक साढ़े तीन सौ से ज्यादा लाइक्स, 35 से ज्यादा कमेंट्स और तीन हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
क्या है सच्चाई?
वायरल वीडियो में रेलवे ब्रिज को लेकर किया जा रहा दावा सरासर गलत है. दरअसल, इस वीडियो में बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज को दिखाया गया है, जो चीन के गुइझोउ प्रांत के लिउपांशुई शहर के पास बेईपन नदी पर स्थित है. हमने वायरल वीडियो को लेकर कीवर्ड्स सर्च किया, जिसमें हमें विकिमीडिया कॉमन्स (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Beipanjiang_Railway_Bridge-4.jpg) पर बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज के रूप में शेयर की गई सेम ब्रिज की तस्वीर मिली. इसके अलावा, हमें हाईब्रिज्स नाम की एक वेबसाइट भी मिली, जिसमें दुनिया भर के कई ब्रिजों के बारे में जानकारी दी गई थी.
वेबसाइट ने बेईपानजियांग रेलवे ब्रिज शुइबाई की कई तस्वीरें मिलीं, जिसमें बताया गया कि यह ब्रिज साल 2001 में खुला था. यह ब्रिज 275 मीटर ऊंचा और 118 किलोमीटर लंबा है, जो लियूपांशुई और बेगुओ को जोड़ता है. इसमें यह भी बताया गया है कि यह ब्रिज चीन के गुइझोउ प्रांत के उत्तरी छोर के पास लियूपांशुई शहर के दक्षिण-पश्चिम में बेईपन नदी पर शुईबाई रेलवे पर स्थित है. कुल मिलाकर चीन के पुल का वीडियो भारत का चिनाब पुल बताकर शेयर किया जा रहा है, जोकि भ्रामक और फर्जी है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: कोविड वैक्सीन से नहीं, हार्ट अटैक से हुई बस ड्राइवर की मौत! क्या है वायरल दावे की हकीकत?