Fact Check: रिजर्व बैंक की तरफ से नहीं निकाली गई है 25 लाख रुपये की लॉटरी स्कीम, सोशल मीडिया पर फर्जी नोट हो रहा वायरल
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल नोट में रजिस्ट्रेशन चार्ज का भी अलग से कॉलम देखा जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के लोगो के साथ ये नोट वायरल किया जा रहा है.
Fact Check: लॉटरी या फिर लकी ड्रॉ को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं, कई लोग ऐसे भी हैं जो सालों से लॉटरी की टिकट इस उम्मीद से खरीदते हैं कि एक दिन वो मालामाल हो जाएंगे. कुछ लोगों के साथ ऐसा होता भी है, लेकिन ज्यादातर को मायूसी ही हाथ लगती है. सोशल मीडिया के दौर में इसे लेकर अलग-अलग तरह के दावे भी खूब वायरल होते हैं. जिनमें लोगों को लालच दिया जाता है कि वो लाखों की कमाई कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से एक लकी ड्रॉ निकाला गया है.
क्या है वायरल दावा?
दरअसल इस वायरल हो रहे दावे में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक लकी ड्रॉ निकाला गया है, जिसमें हिस्सा लेकर आप 25 लाख रुपये तक जीत सकते हैं. इसमें एक लड़की को 25 लाख रुपये जीतते हुए भी दिखाया गया है. रिजर्व बैंक लिखे नोट में लड़की की फोटो लगाई गई है, जिसमें लिखा है कि आपको 25 लाख जीतने की बहुत-बहुत बधाई. वायरल नोट में रजिस्ट्रेशन चार्ज का भी अलग से कॉलम देखा जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के लोगो के साथ ये नोट वायरल किया जा रहा है.
A #FAKE lucky draw in the name of Reserve Bank of India is viral on social media and is offering a chance to win ₹25,00,000#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 19, 2023
▶️ It's a scam & is not related to @RBI
▶️ RBI does not send any emails intimating award of lottery funds, etc
🔗https://t.co/i80F7uCKkA pic.twitter.com/7F49okOZ6C
क्या है दावे का सच?
अब इस दावे की सच्चाई से आपको वाकिफ करवाते हैं. दरअसल ये दावा पूरी तरह से फर्जी है और एक तरह का स्कैम है. जिसके जरिए पहले लोगों को लालच देकर ये कहा जा रहा है कि वो 25 लाख जीत सकते हैं और उसके बाद उनसे ठगी करने का काम किया जाता है. इसमें लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस के नाम से ठगा जाता है. रिजर्व बैंक का नाम और लोगो देख कई लोग ऐसे ठगों के झांसे में आ जाते हैं और दिए गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं, ऐसा करने से उनका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. इसीलिए अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज पहुंचा है तो उस पर भरोसा बिल्कुल न करें और लालच में न आएं. आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई लॉटरी स्कीम नहीं निकाली जाती है. सही जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Fact Check: वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ चल रही है जांच? जानें इस वायरल दावे का सच