Right To Education Exam Fact Check: विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राइट टू एजुकेशन एग्जाम नाम की एक वेबसाइट का लिंक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये भारत सरकार से जुड़ी है. इंटरनेट पर rtegov.org.in का लिंक को लेकर दावा किया जा रहा है कि राइट टू एजुकेशन एग्जाम वेबसाइट भारत सरकार से संबद्ध है. ये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 550 रुपये और 350 रुपये ले रही है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने जांच-पड़ताल करते हुए इसका पूरा सच सामने लाकर रख दिया है. आइये जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे का सच क्या है?


क्या है इस वेबसाइट में
दरअसल, rtegov.org.in लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलकर आता है, जिसके बाईं तरफ शिक्षा विभाग नॉलेज वैली फाउंडेशन लिखा हुआ है और उसका लोगो भी बना हुआ है. सेंटर में राइट टू एजुकेशन एग्जाम लिखा हुआ है, जिसके ठीक ऊपर शिक्षा का अधिकार परीक्षा और नीचे RTEE- 2023 लिखा हुआ है.


वहीं, पेज के दाईं तरफ जी 20 का लोगो बना हुआ है, जिसके नीचे भारत 2023 इंडिया लिखा हुआ है. इस पेज में तमाम अन्य चीजें कॉलम के रूप में लिखी हुई हैं. इसके बाद RTEE- 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिखा हुआ है, जिसके नीचे इंट्रोडक्शन लिखा है. इसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म से जुड़ी तमाम जानकारियां लिखी हैं. अंत में अप्लाई नाउ लिखा हुआ है.


वायरल दावे की सच्चाई
अपनी जांच-पड़ताल में पीआईबी फैक्ट चेक ने पाया कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी और गलत है. इसको लेकर उसने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है.





जिसमें वेबसाइट की एक फोटो को पोस्ट की गई है. इसके साथ लिखा गया है कि भारत सरकार से संबद्ध होने का दावा करने वाली एक नकली वेबसाइट (rtegov.org.in) शिक्षा का अधिकार परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क के तौर पर 550 रुपये और 350 रुपये ले रही है. यह वेबसाइट भारत सरकार से संबंधित नहीं है. शिक्षा मंत्रालय ऐसी कोई परीक्षा आयोजित नहीं करता है.


ये भी पढ़ें- Fact Check: सरकार ने RBI का 200 टन सोना विदेश भेजा और 268 टन गिरवी रखा? जानें इस वायरल दावे का सच