RSS Headquarter Fact Check: यूपी की रामनगरी कही जाने वाली अयोध्या का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार का मुद्दा राम मंदिर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में अपना मुख्यालय बनाने के लिए आरएसएस ने 100 एकड़ जमीन मांगी है. मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों का अब आरएसएस ने खंडन करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी की है. आइए जानते हैं आरएसएस के इस दावे का पूरा सच.


पहले से ही बना है कार्यालय


आरएसएस ने प्रेस रिलीज के माध्यम से अयोध्या में 100 एकड़ जमीन मांगने संबंधी खबर को पूरी तरह से भ्रामक और मनगढ़ंत बताया है. इसको लेकर अवध प्रांत के आरएसएस प्रचारक डॉ.अशोक दुबे ने बताया कि अयोध्या में साकेत निलयम नाम का बड़ा कार्यालय पहले से ही स्थापित है. वहीं, आरएसएस के मुताबिक, अयोध्या में जमीन के लिए किसी प्रकार का कोई भी प्रस्ताव प्रेषित नहीं किया है. हालांकि, मीडिया में ये खबर थी कि नागपुर के बाद आरएसएस से जुड़े लोग यूपी के अयोध्या में एक भव्य मुख्यालय बनाना चाहते हैं. बता दें नागपुर में स्थित आरएसएस मुख्यालय एक एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर हमेशा ही आरएसएस से जुड़े कार्यक्रम होते रहते हैं. 


मीडिया में चल रही थीं ऐसी खबर


मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, इस मुख्यालय में आरएसएस कार्यकर्ताओं के रहने की पूर्ण व्यवस्था होगी. आरएसएस के लोग ग्रीन फील्डशिप योजना में ऐसी जमीन चाहते हैं. 


आरएसएस के बारे में जानें


आरएसएस से जुड़े लोगों का दावा है कि वर्तमान में दुनिया के अलग-अलग देशों में आरएसएस के करोड़ों सदस्य हैं. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले आरएसएस परिवार में 80 से ज्यादा समविचारी या आनुषांगिक संगठन हैं. इस समय रोज ही आरएसएस की हजारों शाखाएं लगती हैं. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरकार ने निकाली है भर्तियां? जानें सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच