Fact Check: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन यात्रा में किया बॉडी डबल का इस्तेमाल? ये है वायरल तस्वीर के दावे का सच
Vladimir Putin Fact Check: यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पुतिन ने यूक्रेन के मारियुपोल की अपनी यात्रा के दौरान एक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था और सबूत के तौर पर इन तस्वीरों को शेयर भी कर रहे हैं.
Vladimir Putin Fact Check: सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तीन तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसको लेकर यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि 19 मार्च को पुतिन ने यूक्रेन के मारियुपोल की अपनी यात्रा के दौरान एक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था और सबूत के तौर पर इन तस्वीरों को शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि, इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे दावों की सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे.
वायरल हो रहीं ये तीन तस्वीरें
एंटोन गेराशचेंको नाम के यूजर ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से व्लादिमीर पुतिन की तीन तस्वीरों को शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि आपको कौन सा लगता है कि असली है.
Which one do you think is the real one? pic.twitter.com/SV8TVdnUQE
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) March 20, 2023
पोस्ट में तस्वीरों में 21 फरवरी, 2023 को मॉस्को, 18 मार्च, 2023 को सेवस्तोपोल और 19 मार्च, 2023 को मारियुपोल लिखा गया है, जिससे पता चले कि कौन सी तस्वीर किस जगह क्लिक की गई है. इसके अलावा, डिफरेंस बताने के लिए तीनों तस्वीरों में पुतिन की ठुड्डी (चिन) पर लाल घेरा बनाया गया है. इन तस्वीरों को 20 मार्च की दोपहर 02:47 बजे पोस्ट किया गया था. वेरिफाइड यूजर के ट्विटर बायो में यूक्रेनी देशभक्त. यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार. भविष्य के संस्थान के संस्थापक. रूसी प्रचार का आधिकारिक दुश्मन लिखा हुआ है.
वायरल तस्वीरों की सच्चाई
रायटर्स के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन की इन तस्वीरों को गलत कैप्शन, गलत तारीखों और स्थानों के साथ गलत तरीके से पेश किया गया है. ये तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक हैं. अधिक जानकारी के लिए हमने जांच पड़ताल की तो हमें पता चला कि पुतिन की तुलना वाली पहली तस्वीर तीन साल पुरानी है, इसे फरवरी, 2023 में रूसी समाचार एजेंसी TASS के लिए मिखाइल मेट्टसेल ने लिया था और उसी महीने एक मीडिया वेबसाइट के प्रकाशित एक लेख में इसका इस्तेमाल किया गया था. रॉयटर्स के एक पोस्ट के अनुसार, पुतिन की दूसरी और तीसरी तस्वीरें यूक्रेन की मारियुपोल यात्रा के फुटेज से ली गई हैं और दोनों में उन्होंने एक जैसी जैकेट पहनी हुई है. इतनी जांच पड़ताल के बाद यह साबित होता है कि ये सभी तस्वीरें व्लादिमीर पुतिन की हैं, किसी बॉडी डबल की नहीं हैं. इसके अलावा, तस्वीरों पर गलत तारीखें लिखी गई हैं, जिससे लगे कि वे एक-दूसरे के एक महीने के भीतर ली गई थीं.