सच्चाई का सेंसेक्स: बिहार में घर की छत से लोगों को दिखा माउंट एवरेस्ट? सच्चाई जानिए
कोरोना काल में पहले पंजाब के जालंधर और यूपी के सहारनपुर से पर्वत दिखने की खबर आई थी. अब दावा किया जा रहा है कि बिहार के सीतामढ़ी जिले में लोगों को हिमालय दिख रहा है. एबीपी ने इस दावे की पड़ताल की है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बिहार से वायरल हुई कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं. हर तरफ इन तस्वीरों की चर्चा है. तस्वीरों के साथ दावा है कि बिहार से हिमालय के पहाड़ दिखाई पड़ रहे हैं. कोरोना काल में जालंधर और सहारनपुर के बाद ऐसा दावा जब बिहार से हुआ तो हमने इसकी भी पड़ताल की. क्या सहारनपुर की तरह बिहार से भी हिमालय दिख रहे हैं. आपके लिए सच जानना जरूरी है.
दावा- सीतामढ़ी जिले से दिखाई दिया हिमालय वायरल तस्वीर में बर्फीली चोटियां दिख रही हैं. दावा है ये हिमालय के पहाड़ की चोटियां हैं. जो बिहार के सीतामढ़ी से दिखाई दे रही हैं. ट्विटर पर रितु जैसवाल ने ये तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हम सीतामढ़ी जिले के अपने गांव सिंहवाहिनी में अपनी छत से #MtEverest देख सकते हैं आज. प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है. नेपाल के नजदीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद साफ मौसम में कभी कभी दिख जाते थे. असल हिमालय के दर्शन अपने गांव से आज पहली बार हुए.'
पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बताया सच ये दावा हैरान करने वाला था. इसलिए एबीपी न्यूज ने वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए सीधा पटना विश्वविद्यालय में भूविज्ञान विभाग के पूर्व प्रोफेसर बसंत कुमार से बात की. प्रोफेसर बसंत कुमार ने कहा, "इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. अगर वायुमंडल बिल्कुल साफ रहे. हवा में धूल कण न हों तो हिमालय पहाड़ साफ दिख सकता है. क्योंकि सीतामढ़ी से शिवाकिल फुट हिल्स पास में है. वो हिमालय पहाड़ से दूर नहीं है. लोगों का कहना है 40-50 साल पहले वहां से माउंट एवरेस्ट पहाड़ दिखाई पड़ता था."
पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. बंसत कुमार के मुताबिक साफ वातावरण के कारण सीतामढ़ी से पहाड़ दिखाई दे सकते हैं. लेकिन दावे की और पुख्ता जानकारी के लिए हम पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और खगोलविद प्रो. रास बिहारी से मिले. प्रो. रास बिहारी ने कहा, "सीतामढ़ी से हिमालय की बर्फीली चोटियां दिखाई देने लगी हैं. पहले दिखाई देते थे. लेकिन पिछले 50 सालों में पर्यावरण के पतन से आसमान में धूल कण बढ़ गए हैं. आज व्यक्ति 40-50 साल का है. उनके लिए रोमांच पैदा कर रहा है क्योंकि उन्होंने ऐसा देखा नहीं था. जो व्यक्ति 70-80 साल के होंगे उन्हें इनका अनुभव होगा."
पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी और पूर्व प्रोफेसर बसंत कुमार से बात करने के बाद हमारी पड़ताल में बिहार के सीतामढ़ी से हिमालय की पहाड़ियां दिखने का दावा सच साबित हुआ है. ऐसा वायुमंडल साफ होने की वजह से हुआ है.
सच्चाई का सेंसेक्स का वीडियो देखें
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें- सच्चाई का सेंसेक्स: यूपी कांग्रेस का दावा- बीजेपी विधायक ने खाने में थूका, वीडियो की सच्चाई जानिए सच्चाई का सेंसेक्स: हिज़बुल के कमांडर रियाज के घर को सुरक्षाबलों ने बम से उड़ा दिया? सच जानिए