नई दिल्ली: सोशल मिडिया पर एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. बंदर स्विमिंग पूल में छपाक से कूदता है और फिर तैरता है. पानी में तैरने वाला ये बंदर इंटरनेट पर वायरल होकर इंटरनेशल सनसनी बन चुका है. देखते ही देखते ये वीडियो फेसबुक से लेकर तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया जाने लगा. लोग वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं- 'कोरोना में इंसान अंदर और बंदर बाहर.' लेकिन ये मामूली सा बंदर और उसकी तैराकी दुनिया भर में चर्चा का विषय है. बड़े बड़े लोग और संस्थाएं तैरते बंदर के बारे में दावे कर रहे हैं? बंदर में इतनी दिलचस्पी देखकर हमने भी जांच की और सच्चाई का पता लगाया.
वायरल वीडियो में एक घर की दीवार के छज्जे पर दो बंदर बैठे दिखाई दे रहे हैं. एक बंदर खिड़की के छज्जे से उतर कर खिड़की के सामने आ जाता है. खिड़की पर उतरने वाला बंदर करीब पांच सेकंड रुकता है और फिर सीधे स्वीमिंग पूल में छलांग लगा देता है और गोते मारने लगता है. कुछ देर तैरने के बाद ये बंदर एक किनारे पर आकर बैठ जाता है. थोड़ी देर बैठने के बाद फिर से तैरकर दूसरे किनारे पर जाता है.
तैरते हुए ये बंदर जब दूसरे किनारे पर जाता है. तो एक और बंदर पानी में तैरने के लिए आ जाता है. अब दोनों बंदर एक साथ तैरने लगते हैं. स्वीमिंग पूल में तैरते बंदरों के इस वीडियो में कोई भी दूसरा शख्स कहीं दिखाई नहीं देता है.
तैरने वाले बंदर का ये वीडियो वायरल होने के बाद दुनिया भर में दावा किया जाने लगा कि बंदर लॉकडाउन के दौरान पानी में तैर रहा है. किसी ने कहा ये वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद का है, किसी ने स्पेन का बताया, तो किसी ने वीडियो ब्राजील के होने का दावा किया.
ABP की पड़ताल में क्या निकली वीडियो की सच्चाई
एबीपी ने इस वीडियो की पड़ताल की है. सबसे पहले हमने ये वीडियो सोशल मीडिया पर ही सर्च किया. तो यूट्यूब पर हमें तैरते बंदरों के कई वीडियो मिले. लेकिन इन सभी वीडियो में कोई न कोई व्यक्ति बंदर को स्वीमिंग करवा रहा था. हम अपनी पड़ताल में आगे बढ़े. इस बार हमें एक ट्वीट मिला.
ये ट्वीट 11 अप्रैल को कृष्णा नाम के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया था. जिसमें ये वीडियो हैदराबाद के सिकंदराबाद के होने का दावा किया गया था. साथ ही ये भी लिखा गया था कि बंदर लॉकडाउन के दौरान पानी में मस्ती कर रहे हैं. ऐसी ही एक पोस्ट हमें फेसबुक पर भी मिली. अपर्णा कंसट्रक्शन नाम की एक यूजर आईडी से यही वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया था. जिसमें ये वीडियो हैदराबाद के अपर्णा ओसमैन एवरेस्ट सोसाइटी का बताया गया.
ट्वीटर और फेसबुक पर किए गए इस दावे की पड़ताल करना भी जरूरी था. लिहाजा हमारी टीम हैदराबाद में पड़ताल के लिए पहुंची. हमारी पड़ताल में लॉकडाउन के दौरान बंदर के स्वीमिंग पूल में तैरने का दावा तो सच साबित हुआ. लेकिन वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद, स्पेन और ब्राजील के होने का दावा झूठा निकला. ये वीडियो हैदराबाद के सिकंदराबाद का है.
यहां देखें वायरल वीडियो
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: क्या 15 अक्टूबर तक सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश दिए गए हैं?
सच्चाई का सेंसेक्स: क्या AC चलाने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है? जानें सच