नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहे हैं, अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की पुलिस वाले के बगल में डांस कर रही है. दावा है कि थाने के अंदर चौकी इंचार्ज लड़की के साथ डांस वीडियो बना रहे हैं. वायरल वीडियो की हमने पड़ताल की. सच जानने के लिए पढ़िए ये खबर.


वायरस वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर आंखों पर काला चश्मा पहने कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जौनपुर में चौकी इंचार्ज ने थाने में लड़की के साथ वीडियो बना रहे हैं.


क्या है वीडियो की सच्चाई
एबीपी न्यूज ने इसकी पड़ताल की. वायरल वीडियो जौनपुर के होने का दावा था. इसलिए जौनपुर में ABP न्यूज की टीम को वीडियो भेजा. जौनपुर में तहकीकात की तो पता चला कि वीडियो जौनपुर के चंदवक थाने के अंतर्गत बजरंगनगर चौकी का है.


वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जौनपुर में हमारी टीम एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार से मिली. एएसपी सिटी ने कहा, ये चौकी बजरंगनगर थाना चंदवक क्षेत्र का मामला है. चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद हैं. उनके साथ एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके खिलाफ जांच चल रही है.


ABP न्यूज की पड़ताल में थाने के अंदर चौकी इंचार्ज के वीडियो बनाने का दावा सच साबित हुआ है.


य़हां देखें वीडियो


इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.


ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: जानें ट्रेन की खिड़की से खाना फेंकते दिखाने वाले वीडियो का सच क्या है


सच्चाई का सेंसेक्स: क्या आंध्र प्रदेश में मंदिर को क्वॉरंटीन सेंटर बनाकर उसमें मुसलमानों को रखा गया है?