Youtube Channels Spreading Fake News: यूट्यूब पर 'संवाद टीवी' नाम का एक चैनल भारत सरकार और केंद्रीय मंत्रियों के बयानों के बारे में झूठे दावे कर रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक, 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स वाला एक #YouTube चैनल 'संवाद टीवी' भारत सरकार के बारे में #FakeNews का प्रचार कर रहा है और केंद्रीय मंत्रियों के बयानों के बारे में झूठे दावे कर रहा है. PIB ने ट्वीट्स की एक सीरीज में इस चैनल के झूठ को उजागर किया है.


समाचार एजेंसी के मुताबिक, 'Samvaad Tv' नामक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो में यह दावा किया है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया है. यह दावा फर्जी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया है.


'अमित शाह ने दिया इस्तीफा'


अगले ट्वीट में बताया गया कि #YouTube चैनल 'संवाद टीवी' के एक वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस्तीफा दिया है. यह दावा भी बिल्कुल फर्जी है. वहीं संवाद टीवी ने अपने एक YouTube वीडियो में दावा किया है कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की है. संवाद टीवी का यह वीडियो भी फर्जी है.






संवाद टीवी की एक और वीडियो के बारे में बताते हैं. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की मांग की है. इस वीडियो को करीब 3 हजार लोगों ने देखा है. वीडियो तीन हफ्ते पहले अपलोड किया गया था. वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.


इन 6 चैनलों का झूठ हुआ बेनकाब


यूट्यूब पर 'नेशन टीवी' जिसके 5.57 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, वो भी झूठ फैला रहा है. इसी तरह, 'संवाद टीवी' (10.9 लाख सब्सक्राइबर्स), 'सरोकार भारत' (21 हजार सब्सक्राइबर्स), 'नेशन 24' (25 हजार सब्सक्राइबर्स), 'स्वर्णिम' भारत (6 हजार सब्सक्राइबर्स) और 'संवाद समाचार' (3.49 लाख सब्सक्राइबर्स) भी सरकार के बारे में फेक न्यूज का प्रचार कर रहे हैं और केंद्रीय मंत्रियों के बयानों को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Fact Check: 'सोनम गुप्ता बेवफा..', जैसे मैसेज लिखे तो नहीं चलेगा नोट? ऐसे दावों का सच RBI से जानिए