Fact Check: सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर किया जा रहा है ये अजीबोगरीब दावा, जानें आखिर क्या है असली सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सना और अनस की तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि सना बगैर शौहर के प्रेग्नेंट हुई हैं, प्रेग्नेंसी के लिए उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह में नमाज अदा की थी.
Sana Khan Fact Check: बॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी शो 'बिग बॉस 6' फेम सना खान ने एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान 20 नवंबर, 2020 को मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह किया था. पारिवार के लोगों की मौजूदगी में दोनों का निकाह सूरत में हुआ था. निकाह के बाद सना ने अपना नाम बदलकर सैयद सना खान कर लिया. निकाह के करीब तीन साल अब सना और अनस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही. इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही सना और अनस की तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि सना खान बगैर अपने शौहर के ही प्रेग्नेंट हुई हैं, प्रेग्नेंट होने के लिए उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह में नमाज अदा की थी. अब वायरल हो रही इस तस्वीर की असली सच्चाई क्या है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
कैसी तस्वीर हो रही वायरल?
राधे मोहन चतुर्वेदी नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपने पोस्ट में एक ग्राफिक शेयर किया है. इस ग्राफिक में सना खान और अनस सैयद की तस्वीर लगी हुई है और उसमें लिखा हुआ है कि सना खान हुई प्रेग्नेंट जल्द ही बनेगी अम्मी, दो साल से शौहर कर रहे थे अजमेर में दुआ बिना हमबिस्तरी सिर्फ दुआ से ही हुई प्रेग्नेंट. ग्राफिक में ऊपर दाईं तरफ एक मीडिया वेबसाइट का नाम भी लिखा हुआ है. इस तस्वीर कैप्शन में यूजर ने लिखा कि आखिर दुआएं ही काम आई सना का शौहर दो साल से लगातार अजमेर में दुआ कर रहा था इधर मुंबई में सना खान का पेट फूलने लगा चेकअप करवाने पर पता चला कि सना प्रेंग्नेंट है साला दुआओं में इतना असर है कि बिना शौहर के भी जोरू प्रेंग्नेंट हो जाती हैं.
क्या है वायरल दावे का सच
हमने अपनी जांच में पाया कि ये दावा पूर्ण रूप से गलत और फर्जी है. वायरल हो रहा ग्राफिक एडिटेड है. मीडिया वेबसाइट के ओरिजिनल ग्राफिक में सना की प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी गई थी. जिसमें लिखा गया था कि सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा. कुल मिलाकर सना खान के बारे में झूठा दावा करने के लिए एक मीडिया वेबसाइट का एडिटेड ग्राफिक वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
बता दें सना खान ने 19 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद से ही तमाम वेबसाइट्स ने इसे लेकर खबरें पब्लिश की थीं. जिनमें से एक को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.