Cancer Vaccine Fact Check: सोशल मीडिया में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूनावाला अपनी कंपनी की बनाई जा रही वैक्सीन के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं, ये वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि भारत एक 'कैंसर वैक्सीन' लॉन्च करेगा. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा दावा कर रहे हैं कि भारत अगले कुछ महीनों में सस्ते दामों में कैंसर का टीका लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी कीमत 200 से 400 रुपये के आसपास होगी. हालांकि, इस वायरल दावे की सच्चाई कुछ और ही है. जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.


क्या है वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर श्रीकांत अग्रवाल नाम के एक यूजर ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि कुछ महीनों में वैक्सीन लॉन्च की जाएगी और मैं सुनिश्चित करता हूं कि लोगों को इसे खरीदने में काफी आसानी होगी. पहले हम इसे अपने देश भारत को देंगे, जैसा कि कोविड के समय में हुआ था. उसके बाद हम पूरी दुनिया को ये वैक्सीन देंगे. इसकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच हो सकती है. 3 मिनट और 4 सेकंड लंबे इस वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर श्रीकांत ने कैप्शन में लिखा कि ग्रेट न्यूज... भारत अगले कुछ महीनों में कैंसर का टीका लॉन्च करने जा रहा है, वह भी 200-400 रुपये की बहुत ही किफायती कीमत में.



वायरल दावे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. वायरल वीडियो में अदार पूनावाला भारत के पहले घरेलू मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वैक्सीन के लॉन्च के बारे में बात कर रहे थे. जिसका कैंसर की वैक्सीन से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. हमारी जांच पड़ताल में ये दावा पूर्ण रूप से गलत साबित हुआ है. 


पिछले साल का है वीडियो 
इंटरनेट पर फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा ये वीडियो असल में फेसबुक के न्यूजजे इंग्लिश पेज पर 2 सितंबर, 2022 पब्लिश किया गया था. इस वीडियो में पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एचपीवी वैक्सीन के बारे में बात कर रहे थे. एसआईआई के अनुसार, इसके एचपीवी टीके से विकासशील देशों में प्रचलित एचपीवी के विरुद्ध लगभग 90 प्रतिशत का कवरेज देने की उम्मीद है. एचपीवी का टीका 24 जनवरी (मंगलवार) को लॉन्च किया गया था.


ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या पूर्व ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने उड़ाया भारत का मजाक? जानें वायरल दावे की सच्चाई