Srinivas BV Fact Check: सोशल मीडिया पर कांग्रेस के युवा नेता श्रीनिवास बीवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक सार्वजनिक रैली का है, जिसके भाषण में श्रीनिवास को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि स्मृति ईरानी थोड़ी गूंगी बहरी हो गई हैं, मैं उनको कहना चाहता हूं - उसी डायन को, महंगाई डायन को डार्लिंग बना के बेडरूम में बैठने का काम किया है. इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता और कार्यकर्ता श्रीनिवास बीवी पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन, इस वीडियो की सच्चाई क्या है. इसके बारे में हम आपको बताएंगे.


ट्वीट के जरिये इन नेताओं ने साधा निशाना


बीजेपी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से श्रीनिवास की वीडियो क्लिप को शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह भद्दा, सेक्सिस्ट आदमी भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है. डार्लिंग बना कर बेडरूम में… यह चर्चा का स्तर है, जब एक महिला मंत्री का जिक्र किया जाता है, सिर्फ इसलिए कि उसने अमेठी से राहुल गांधी को हराया. निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है.






बीजेपी कर्नाटक ने भी वीडियो क्लिप को शेयर किया और ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि स्मृति ईरानी जी पर क्रिमिनल राहुल गांधी के सहयोगी श्रीनिवास बीवी ने घिनौना हमला किया, जो कि अत्यंत निंदनीय है. विदेशी कठपुतली राहुल गांधी की अमेठी में स्मृति ईरानी जी से हुई अपमानजनक हार को कांग्रेस अब तक पचा नहीं पा रही है. कांग्रेस स्त्री द्वेष और विकृति का गढ़ बन गई है.






बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भारतीय जनता युवा मोर्चा को कोट-ट्वीट किया और लिखा कि आईएनसी इंडिया के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कड़ी मेहनत और योग्यता के बल पर सेल्फमेड महिला नेता पर पूरी तरह से निंदनीय और कामुक टिप्पणी की है. प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' गैंग अब कहां हैं. इसकी सरसरी निंदा भी नहीं हुई.






बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो क्लिप को शेयर किया और ट्वीट में लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा. कई अन्य यूजर्स, कुछ ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्राइबर और वेरिफाइड हैंडल ने वीडियो क्लिप को ट्वीट या कोट-ट्वीट किया और श्रीनिवास को उनकी टिप्पणियों के लिए मेंशन किया.






वायरल वीडियो की सच्चाई


वीडियो क्लिप वायरल होने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला हुआ है. लेकिन, इसी बीच श्रीनिवास बीवी ने अपने भाषण की पूरी वीडियो क्लिप ट्वीट की.





पूरी वीडियो क्लिप से यह स्पष्ट है कि श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी को डायन के रूप में संदर्भित नहीं किया, जैसा कि कुछ यूजर्स ने दावा किया है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को पूरा कॉन्टेक्स्ट प्रदान किए बिना आधा-अधूरा वीडियो बांट दिया. हमारी जांच में ये दावा गलत साबित हुआ है.


(Credit: ALT News)


ये भी पढ़ें- Fact Check: राहुल गांधी ने फाड़ा था अपनी ही सरकार का अयोग्यता से बचाने वाला अध्यादेश? जानें वायरल तस्वीर का सच