Fact Check: एक दूसरे के ऊपर खड़े पत्थरों को बताया जा रहा भगवान की शक्ति! जानें इस वायरल दावे की सच्चाई
Fact Check: यूजर्स इस वीडियो को अपने दावों के हिसाब से शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग तो पत्थरों के ढेर को भगवान की शक्ति बता रहे हैं, जबकि अन्य ने दावा किया कि यहां किसी प्रकार की तपस्या चल रही थी.
![Fact Check: एक दूसरे के ऊपर खड़े पत्थरों को बताया जा रहा भगवान की शक्ति! जानें इस वायरल दावे की सच्चाई stones standing on top of each other told the power of God Know the truth of viral claim fact check Fact Check: एक दूसरे के ऊपर खड़े पत्थरों को बताया जा रहा भगवान की शक्ति! जानें इस वायरल दावे की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/a852ef549075b3be87eb180e2fe2e8f91679739918720398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stack of Stones Fact Check: कभी-कभी प्रकृति ऐसे विचित्र कारनामे करती है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पत्थरों का एक ढेर दिख रहा है. इसमें एक विशाल पत्थर, पानी के बीच में दो छोटे पत्थरों के ऊपर नुकीले किनारे पर खड़ा है. चौंकाने वाली बात ये है कि इसके ऊपर भी तीन गोल आकार के पत्थरों का एक और ढेर बैलेंस बनाकर खड़ा हुआ है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को अपने-अपने दावों के हिसाब से शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग तो पत्थरों के ढेर को भगवान की शक्ति बता रहे हैं, जबकि अन्य ने दावा किया कि यहां किसी प्रकार की तपस्या चल रही थी. इस वायरल वीडियो की असलियत क्या है, इसके बारे में विस्तार से हम आपको बताएंगे.
वायरल वीडियो में क्या है?
दरअसल, पत्थरों के ढेर वाले इस वीडियो को आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में शर्मा ने लिखा कि अविश्वसनीय - प्रकृति का चमत्कार. इस वीडियो में दिख रहा है कि पानी की तेज धारा के बीच एक बड़े से पत्थर के ऊपर एक नुकीला पत्थर खड़ा हुआ है और उसके ऊपर भी गोल आकर के तीन पत्थर खड़े हुए हैं. 1 मिनट 1 सेकेंड के इस वीडियो को 21 मार्च की सुबह 07:27 बजे पोस्ट किया गया है. वीडियो में 500 से ज्यादा लाइक्स और 80 रीट्वीट हुए है.
Unbelievable -
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) March 21, 2023
Wonders of Nature👌🏻 pic.twitter.com/KJcuwColQc
जितेंद्र शर्मा नाम के एक यूजर ने आईपीएस रूपिन शर्मा के इसी ट्वीट को कोट करते हुए कैप्शन में लिखा कि राम राम जी, ये तो कोई पुराने जमाने का तपस्वी लग रहा है. जय हो. आपका दिन शुभ हो.
Ram Ram Ji, Ye to koi purane jaamne ka tapasvi lag raha hai, Jai Ho .
— Jitender sharma (@Jitende32042475) March 21, 2023
Have a nice day.
Br
JS https://t.co/VtZuT3Xx1r
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
दरअसल, यह वीडियो अमेरिका के बोल्डर क्रीक, कोलोराडो में रहने वाले एक कलाकार माइकल ग्रैब का है, जो उनके काम को दिखाता है. यांडेक्स (https://www.ntv.com.tr/galeri/yasam/mukemmel-denge,cT2VBiArXESC-1MIvZS1vw/CLCoOjf-6kOSW0BVCspJQA) पर वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें साल 2013 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें माइक ग्रैब नाम के कोलोराडो कलाकार के बारे में बताया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, ग्रैब हैरान करने वाला पत्थरों का ढेर बनाने के लिए उनको सही बैलेंस में व्यवस्थित करता है. रिपोर्ट में पत्थरों के कई ढेरों की तस्वीरें भी दिखाई गईं, जो वायरल वीडियो में दिख रहे पत्थरों से मिलती-जुलती दिख रही थीं. हमने देखा कि इनमें से कुछ तस्वीरों पर GravityGlue.com वॉटरमार्क लगा हुआ था. इसको सर्च करने पर हमें ग्रेविटीग्लू नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसके बायो के अनुसार वो माइकल ग्रैब का है. इसके पोस्ट देखने पर हमें 19 अगस्त, 2019 को शेयर की गई एक तस्वीर मिली, जिसमें वही चट्टानें दिखाई दे रही हैं, जो वायरल वीडियो में देखी जा सकती हैं.
ग्रेविटी ग्लू की वेबसाइट के अनुसार, रॉक बैलेंसिंग नामक स्किल का उपयोग करके इस तरह के पत्थर का निर्माण किया जाता है. हमें ग्रैब के फेसबुक पेज पर पत्थर बनाने की प्रक्रिया का एक वीडियो भी मिला. जिसमें कोई उन पत्थरों को ढेर को एक के ऊपर एक बैलेंस करके रख रहा है.
एक अन्य वीडियो में, इस प्रक्रिया में कई बार पत्थरों को गिरते हुए भी देखा जा सकता है. इस प्रकार, यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली रॉक फॉर्मेशन केवल एक स्टोन बैलेंस आर्टिस्ट के माध्यम से बनाई गई एक अस्थायी रॉक फॉर्मेशन है और वायरल वीडियो को किया जा रहा दावा सरासर गलत और फर्जी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)