EVM पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाया 20 साल का बैन, वीडियो में किया जा रहा फर्जी दावा
Fact Check: कुछ महीने पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को कुछ लोग अभी भी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. साथ ही बीजेपी की भी आलोचना की गई है.
Fact Check: भारत में अब विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे लेकर हर साल कई तरह के सवाल भी खड़े होते हैं. कई ऐसे दल हैं, जो ईवीएम से वोटिंग पर सवाल उठाते आए हैं. हालांकि आमतौर पर देखा गया है कि हारने वाली पार्टी ही ऐसे सवाल खड़े करती है. अब एक यू-ट्यूब चैनल पर इस ईवीएम को लेकर एक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि ईवीएम को अब 20 साल तक के लिए बैन कर दिया गया है.
वीडियो में क्या है दावा?
दरअसल वीडियो में ये दावा सुप्रीम कोर्ट के हवाले से किया जा रहा है, दावे में कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को बैन करने का फैसला सुनाया है. 'India Update' नामक YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को 20 साल के लिए बैन कर दिया गया है. वीडियो में इसे अभी-अभी आई बहुत बड़ी खबर भी बताया गया है. साथ ही बीजेपी की भी आलोचना की गई है. कुछ महीने पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को कुछ लोग अभी भी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.
'India Update' नामक #YouTube चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को 20 साल के लिए बैन कर दिया गया है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 27, 2023
◾यह दावा #फ़र्ज़ी है
◾भारत सरकार से जुड़ी संदिग्ध जानकारी हमारे साथ यहाँ शेयर करें-
📲+918799711259
📩socialmedia@pib.gov.in pic.twitter.com/IccCiy4CrR
क्या है इस दावे का सच?
अब इस दावे का सच आपको बताते हैं. दरअसल ईवीएम को लेकर ऐसा कोई भी फैसला नहीं आया है. ईवीएम का मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं सुना गया है, ना ही फिलहाल इसे बैन करने को लेकर कोई मांग उठी है. यानी वीडियो में किया जा रहा ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी की तरफ से भी इसका फैक्ट चेक किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ये दावा भ्रामक और गलत है. इस पर यकीन न करें. अगर आपके पास भी कोई ऐसा वीडियो आता है तो उसे आगे फॉर्वड न करें.
ये भी पढ़ें- Fact Check: वंदे भारत ट्रेन के कोच बनाने के लिए टाटा स्टील को मिला करोड़ों का ऑर्डर? जानें इस दावे की सच्चाई