Tejashwi Yadav Fact Check: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स अपने-अपने दावे कर रहे हैं. दरअसल, तमिलनाडु के प्रवासी श्रमिकों को बिहार का बताने और उनके पलायन के मामले में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में जिस यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद मामले को तेजस्वी यादव से जोड़कर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावे के मुताबिक, वायरल वीडियो में तेजस्वी ने सीएम बनने का सपना छोड़ दिया है. अब इस वीडियो और दावे की सच्चाई के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.


क्या वीडियो हो रहा वायरल?
एनडीटीवी भारत नाम के यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मनीष कश्यप से डर गए तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का छोड़ा सपना तेजस्वी यादव ने किया खुलासा. वायरल वीडियो में तेजस्वी को ऐसा कहते हुए सुना जा सकता है. इस वीडियो को 27 मार्च को पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया है. इसके अलावा, अन्य यूजर्स ने भी मिलते-जुलते दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.




क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो की करने में हमने पाया की ये दावा गलत है. भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा ये वीडियो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की  छापेमारी के मामले में बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के संबोधन का है. इसमें उन्होंने कहा था कि न तो मुझे मुख्यमंत्री बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. मुझे नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करते हुए खुशी हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की इतनी लाइन को काटकर मनीष कश्यप केस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इसका ओरिजिनल वीडियो लगभग पांच मिनट का है. तमाम मीडिया रिपोर्ट और यूट्यूब चैनल्स में इस बयान का जिक्र भी है.


दूसरे कीवर्ड्स सर्च करने पर हमने बिहार विधानसभा की वेबसाइट मिली. जिसमें 17वीं बिहार विधानसभा का 8वें सत्र की लाइव वेबकास्टिंग, सत्र 2, 20 मार्च, 2023 लिखा था. जिसमें पता चला कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हुई चर्चा में तेजस्वी यादव ने अलायन्स की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की लालसा है और न उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने की चाहत है. इससे स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो का मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है. वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है, जिसे तेजस्वी के बयान को जोड़-तोड़कर पेश किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Fact Check: नितिन गडकरी से मांफी मांगते हुए अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वायरल! यहां जानें सच