सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसे मैसेज आते रहते हैं, जिसको देखते ही लगता है कि यह कुछ अविश्वसनीय तरह की योजना है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक योजना के तहत सभी नागरिक को फ्री में स्मार्टफोन देने जा रही है. 


क्या है इस वायरल मैसेज का कंटेंट?


दरअसल एक यूट्यूब चैनल है 'Sarkari Vlog'. इसके एक वीडियो में यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार एक नई योजना ‘प्रधानमंत्री स्मार्टफोन योजना 2023’ चला रही है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार सभी को फ्री में स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रही है.


इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार ने बाकायदा कई तरह के स्मार्टफोन की लिस्ट भी बना ली है और उसमें से चुनकर लोगों को स्मार्टफोन दिया जाएगा. 


क्या है इस वायरल वीडियो का सच? 


पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया है और इस फर्जी को पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि यह वीडियो फर्जी है और यह दरअसल धोखाधड़ी का प्रयास है. दरअसल, कई बार इस तरह के वीडियो के साथ ही कुछ लिंक भी शेयर किए जाते हैं. इन लिंक में आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है. आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकी पर्सनल जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है. उससे आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है या फिर ऐसी पर्सनल जानकारी भी कई बार सार्वजनिक डोमेन में चली जाती है, जो आपके लिए ठीक नहीं है. 


पीआईबी ने लोगों को सावधान करते हुए ऐसे लिंक आगे न शेयर करने को कहा है. हम भी आपसे अपील करते हैं कि बिना वेरिफाई किए हुए ऐसी वीडियोज को न आगे बढाएं, न ही इन पर भरोसा करें. सरकारी योजनाओं के बारे में तो तब ही भरोसा करें, जब किसी भरोसेमंद सूत्र के जरिए वह सूचना आई हो. इसके साथ ही कई तरह की फैक्ट चेक करनेवाली वेबसाइट्स भी हैं. आप उन पर भी ऐसी न्यूज के समय क्रॉस चेकिंग के लिए जा सकते हैं.  


ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान को जबरन खींचते पति अनस का Video हुआ वायरल, क्या है इसकी सच्चाई?