Turkey Earthquake: तुर्किए में आए भीषण भूकंप के बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. यहां के कई शहर भूकंप से तबाह हो गए हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. दर्द से कराहते तुर्किए को दुनियाभर के देशों से मदद मिल रही है, जिसमें भारत भी शामिल है. भारत तमाम तरह की मदद तुर्किए तक पहुंचा रहा है, जिसमें दवाएं, डॉक्टर, राहत बचाव सामग्री, एनडीआरएफ के जवान आदि शामिल हैं. हाल में भी भारत से छठे सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ने तुर्किए के लिए उड़ान भरी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने तुर्किए जाने वाले भारतीय विमानों को अपने एयरस्पेस में उड़ने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. 


क्या है सोशल मीडिया पर दावा
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे में कहा जा रहा है कि भारत से तुर्किए के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को अलग रूट पर इसलिए जाना पड़ रहा है क्योंकि पाकिस्तान उन्हें अपने एयरस्पेस में घुसने नहीं दे रहा. कुछ वेबसाइट्स ने भी इस तरह की खबरों को पब्लिश किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इन्हें शेयर कर पाकिस्तान को लताड़ लगा रहे हैं. 


क्या है दावे का सच?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे का सच ये है कि पाकिस्तान ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. क्योंकि तुर्किए जाने के लिए भारतीय विमानों को पाकिस्तानी एयरस्पेस में नहीं घुसना होता है. कई फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने इसका खुलासा भी किया है. जिनमें बताया गया है कि पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल करने की कोई इजाजत ही नहीं मांगी गई थी. फिलहाल इन दावों को लेकर दोनों देशों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि ये बात साफ है कि तुर्किए के लिए रवाना हुए विमानों को पाकिस्तान के इनकार के चलते लंबा रूट नहीं लेना पड़ा है. 


बता दें कि भूकंप से पीड़ित तुर्किए को भारत की तरफ से लगातार मदद भेजी जा रही है. भारत की तरफ से मिलने वाली मदद को लेकर तुर्किए ने भी इसके लिए शुक्रिया अदा किया है. भारत में तुर्किए के राजदूत ने कहा कि मुसीबत में काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है. 


ये भी पढ़ें - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे PM मोदी? जानें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच