Turkey-Syria Earthquake Video: तुर्किए और सीरिया में आए भयंकर भूकंप के बाद तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं. राहत बचाव की टीमें अब तक शवों को बाहर निकालने का काम कर रही हैं. भारत की तरफ से भी मदद भेजी जा रही है. इसी बीच भूकंप के बाद गिरने वाली इमारतों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. कई ऐसे वीडियो हैं जो काफी खौफनाक हैं और लोग अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इसी बीच कुछ ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनका तुर्किए और सीरिया से कोई लेना-देना ही नहीं है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहे वायरल
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मची तबाही में अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस तबाही के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग अलग-अलग देशों में गिरी इमारतों के वीडियो शेयर कर रहे हैं, इनमें दावा किया जा रहा है कि भूकंप के बाद तुर्किए में कुछ ऐसे इमारतें भरभराकर गिर गईं. वायरल हो रहे वीडियो में भारत का भी एक वीडियो शामिल है. भारत के नोएडा में गिराए गए ट्विन टावर्स का वीडियो भी तुर्किए और सीरिया हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है.
तमाम फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने इन वीडियो का फैक्ट चेक किया है और तमाम दावों को खारिज भी किया है. नोएडा के अलावा साल 2016 में जापान में गिरी एक इमारत का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसे भी ताजा मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जबकि इस बिल्डिंग के पैनल हवा के चलते नीचे गिर गए थे. साथ ही एक न्यूक्लियर प्लांट में ब्लास्ट का भी वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए ऐसे तमाम वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनका ताजा भूकंप या तुर्किए से कोई भी संबंध नहीं है.