Fact Check: अफगानिस्तान का बताकर भूकंप के ये दो वीडियो हो रहे जमकर वायरल, जानें क्या है हकीकत
Fact Check: दावा है कि 21 मार्च की शाम को अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत और पड़ोसी पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
Afghanistan Earthquake Fact Check: सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनको लेकर यूजर्स ने दावा किया है कि ये दोनों वीडियो अफगानिस्तान में 21 मार्च को आए भूकंप से संबंधित हैं. बताया जा रहा है कि 21 मार्च की शाम को अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत और पड़ोसी पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दूसरे वीडियो में अचानक से फर्श फटने पर एक आदमी की कुर्सी के नीचे गिरते हुए बच जाता है. इन वीडियोज की असलियत क्या है, इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
कैसे वीडियो हो रहे वायरल?
कुमारी डिंपल नाम की एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो क्लिप शेयर की. जिसमें दिखाया गया है कि एक आदमी की कुर्सी के नीचे का फर्श अचानक से फट गया, जबकि वह अपना बचाव करने में कामयाब हो जाता है. यूजर ने दावा किया कि ये वीडियो 21 मार्च को अफगानिस्तान में आए भूकंप से संबंधित था. पोस्ट के कैप्शन में उसने लिखा कि वायरल वीडियो, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए कल के भूकंप के पल को दिखाने वाला एक और वीडियो, जिसने पाकिस्तान अफगानिस्तान को हिला दिया.
Viral Video
— Kumari Dimple 💯% Follow Back. (@KumariDimple5) March 22, 2023
Another #video showing the moment of yesterday's #earthquake that shook #Pakistan, #Afghanistan, recorded by CCTV. #भूकंप pic.twitter.com/WFD4zJ8DVe
अब्दुल रहमान नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने कथित तौर पर भूकंप के कारण एक इमारत के ढहने का वीडियो शेयर किया. यह ट्वीट रात 10:17 बजे अफगानिस्तान में आये 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद पोस्ट किया गया था.इसके कैप्शन में लिखा गया कि अल्लाह सर्वशक्तिमान हमारे भाइयों और बहनों की रक्षा करें. पाकिस्तान के लिए दुआ. शक्तिशाली 7.7.
#زلزله
— ᴀʙᴅᴜʟRehman (@may_be_abdul) March 21, 2023
Allah Almighty protect our brothers and sisters. Prayers for Pakistan
⚫Powerful 7.7⚫#Earthquake#sialkot #Rawalpindi #lahore #Afghanistan #Turkey #Pakistan #astagfirullah pic.twitter.com/UFPvdwOXEp
वायरल दावे की सच्चाई
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि दोनों वीडियो पुराने हैं और 21 मार्च को अफगानिस्तान में आए भूकंप से संबंधित नहीं हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में वीडियो शेयर करने का दावा झूठा था. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए दो वीडियो की अलग से पड़ताल करने पर हमें जांच में इसकी सच्चाई पता चली. जिसमें पहले वीडियो का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें वही वीडियो था. 9 मार्च को पोस्ट किये इसके कैप्शन में लिखा गया कि दोस्त ने हकी पर विजय प्राप्त की है.
View this post on Instagram
वहीं, इसी वीडियो को एक मीडिया वेबसाइट में 16 जून, 2022 को शेयर किया गया था. जिससे साबित हो गया कि यह 21 मार्च के अफगानिस्तान के भूकंप से संबंधित नहीं था. हमने दूसरे वीडियो को भी एक मीडिया वेबसाइट में पाया. जिसे 6 फरवरी, 2023 को एक यूट्यूब चैनल में पोस्ट किया गया था.
इसमें दावे वाले ट्विटर पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो की एक छोटी क्लिप भी थी. इसमें तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में एक इमारत का गिरना दिखाया गया था, जोकि जून, 2022 में हुआ था. हालांकि यह पता नहीं चल सका कि इसे कब और कहां शूट किया गया था.
ये भी पढ़ें- Fact Check: अपनी गिरफ्तारी के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को दी कानूनी फीस? जानें वायरल दावे का सच