Ujjain News: उज्जैन में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने किया पौधारोपण, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
Ujjain News: उज्जैन में एक शादी की चर्चा आम लोगों के साथ साथ प्रयावरण प्रेमियों की जुबान पर है. परिणय सूत्र में बंधने से पहले दूल्हा दुल्हन ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
Ujjain News: उज्जैन में एक शादी की चर्चा आम लोगों के साथ साथ प्रयावरण प्रेमियों की जुबान पर है. परिणय सूत्र में बंधने से पहले दूल्हा दुल्हन ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. दूल्हा दुल्हन ने पौधारोपण किया और सभी लोगों से पौधारोपण करने की अपील भी की. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की महामारी ने ऑक्सीजन की अहमियत उजागर कर दी है. ऑक्सीजन संकट के चलते उज्जैन में भी काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए परिणय सूत्र में बंधने से पहले उदित्य सिंह सेंगर और दीक्षा सिंह ने पौधारोपण किया और प्रकृति बचाने का संदेश दिया.
शादी के बंधन में बंधने से पहले दूल्हा दुल्हन ने दिया संदेश
इस मौके पर दूल्हा उदित्य सिंह सेंगर ने बताया कि पौधारोपण के जरिए सभी लोगों से अपील भी की जा रही है कि मांगलिक कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण को जरूर बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पौधारोपण बेहद जरूरी है. दूसरी तरफ दुल्हन दीक्षा सिंह ने वैवाहिक जीवन में बंधने से पहले पौधारोपण के अवसर को गनीमत जाना. इससे पहले भेसोदा में दूल्हा ने दुल्हन लाने से पहले कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगवाकर लोगों को टीकाकरण का संदेश दिया था. अब एक हफ्ते में ये दूसरा मामला है जब दूल्हा ने आम लोगों से पौधारोपण करने की अपील करने के साथ खुद भी पौधारोपण किया है. लोगों का मानना है कि मांगलिक कार्य के दौरान इस प्रकार के संदेश का बेहद सकारात्मक असर पड़ता है.